छत्तीसगढ़ दसवीं ओपन रिजल्ट होगा 6 अगस्त को जारी, जानें -कैसे देख सकेंगें रिजल्ट

 छत्तीसगढ़ दसवीं ओपन रिजल्ट होगा 6 अगस्त को जारी ,जानें कैसे देख सकेंगे रिजल्ट 

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन हाई स्कूल दसवीं का परीक्षा परिणाम 6 अगस्त 2021 को 12 बजे जारी किया जायेगा | इस वर्ष हाई स्कूल ओपन की परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में ली गयी थी | कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गयी थी | विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से प्रश्न पेपर और उत्तरपुस्तिका लेकर अपने घरों में उत्तर लिखकर केंद्रों में जमा किये थे | 

इस वर्ष हाई स्कूल ओपन परीक्षा में लगभग 90,000 पंजीकृत छात्रों ने परीक्षा दी है | हायर सेकेंडरी बारहवीं की रिजल्ट जारी होने के बाद दसवीं ओपन की परीक्षा दिलाये  छात्रों को अपनी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है जो अब जाकर इंतजार 12 बजे ख़त्म हो जाएगी | 

पंजीकृत छात्र अपना परीक्षा परिणाम मंडल की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.inपर देख सकते हैं | छात्रों को दसवीं में पास होने के लिए कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा | प्रेक्टिकल परीक्षा वाले विषयों के लिए ,छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगें | 

ऐसे देख सकते हैं छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल 10 वी का रिजल्ट 

1 .विद्यार्थी सबसे पहले छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.inपर जाएँ | 

2 .होम पेज पर '' CGSOS Annual Exams Result"पर क्लिक करें | 

3 .अब लॉगिन पेज खुलेगा ,आवश्यक विवरण दर्ज कर लें | 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

4 .जैसे ,अपना ''रोलनंबर और नाम दर्ज करें और ''ढूंढे "टैब पर क्लिक करें | 

5 .अब स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा | 

6 इसे डाउनलोड कर सेव कर लें या प्रिंट आउट लेकर रख लें | 

यह भी पढ़ें ;

छत्तीसगढ़ के कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन 

Post a Comment

0 Comments