कॉलेज ने फ़ीस बढ़ाया ,छात्रों ने किया हंगामा

 कॉलेज ने बढ़ाया फ़ीस ,छात्रों ने किया हंगामा 

बिलासपुर के डीपी विप्र कालेज ने इस नए सत्र 2021 -22 के लिए कॉलेज की फ़ीस  में वृद्धि कर दी है | डीपी विप्र कॉलेज न्यायधानी बिलासपुर शहर के बीचो -बीच स्थित कॉलेज है | इस कॉलेज में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के विद्याथी उच्च अध्ययन केलिए आते है | महाविद्यालय के द्वारा बढ़ाये गए फ़ीस  से ग्रामीण क्षेत्र के मध्यमवर्गीय परिवार के विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ा आर्थिक बोझ बढ़ जायेगा | 


    कोरोना काल के कारण सबसे बड़ा बोझ मध्यमवर्ग को पड़ा है  मध्यमवर्गीय परिवार की आर्थिक अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा सा गया है  लोगो का रोजगार कोरोना काल में छीन सा गया था  फिर भी लोग अपने जिगर के टुकड़ो को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए शहर के कालेजों में प्रवेश करवाते है| ऐसे में कॉलेजों की फ़ीस वृद्धि समझ से परे है |

फ़ीस में वृद्धि

डीपी  विप्र महाविद्यालय द्वारा इस नए सत्र 2021 -22 के लिए फ़ीस में 25 से 30 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है |कॉलेज प्रबंधन द्वारा पिछले सत्र 2020 -21 में भी फ़ीस में वृद्धि की गयी थी | पिछले सत्र में प्रायवेट छात्रों के फ़ीस में वृद्धि की गयी थी | इस सत्र रेगुलर छात्रों के फ़ीस में वृद्धि कर दी गयी है |

छात्रों का हंगामा 

कॉलेज द्वारा फ़ीस बढ़ाये जाने की जानकारी छात्रों को जैसे ही पता चला ,छात्र बड़ी संख्या में कॉलेज परिसर में एकत्रित हो गए और फ़ीस बढ़ोत्तरी के विरुद्ध  हंगामा मचाना शुरू कर दिए |कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाते रहे और फ़ीस बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग कॉलेज प्रबंधन और प्रिंसिपल से करने लगे |

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

प्रिंसिपल का कथन 

डीपी विप्र कॉलेज बिलासपुर के प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ल ने फ़ीस वृद्धि के बारे में कहा कि वर्तमान में मं हगाई बढ़ गई है और शिक्षकों का भी वेतन बढ़ाना पड़ता है | इन सब बातो को ध्यान में रखकर फ़ीस  में वृद्धि की गयी है | छात्रों ने फ़ीस वृद्धि वापस लेने की मांग की है जिसे गवर्निग बाडी के सामने चर्चा के लिए रखा जायेगा | 

छात्रों का कॉलेज प्रबंधन को अल्टीमेटम 

छात्रों और छात्र नेताओ ने कॉलेज प्रबंधन को बढ़ाई गयी फ़ीस राशि को अविलम्ब वापस लेने की मांग की है और इस बढ़ोत्तरी को वापस लेने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है | फ़ीस वृद्धि को वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है | 

 यह भी पढ़ें ;

सहायक शिक्षक फेडरेशन का ऐलान ,,,शिक्षक दिवस पर राजधानी कूच 

Post a Comment

0 Comments