दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत ,ट्रकों के उड़ गए परखच्चे

दो ट्रकों में  जबरदस्त भिड़ंत ,ट्रकों के उड़ गए परखच्चे 

डोगरगढ़ 25 अगस्त -आज नेशनल हाईवे में दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गयी। दोनों ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त ढंग से हुई कि दोनों ट्रक एक दूसरे में  गुथ्थम गुथ्थी सा हो गए। दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। यह घटना डोंगरगढ़ नेशनल हाईवे चिचोला पुलिस चौकी के पास की है। 

चिचोला पुलिस चौकी के पास नेशनल हाईवे में  दो ट्रको में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद दोनों ट्रक एक दूसरे में गुथ्थम -गुत्थी हो गए। दोनों ट्रको के कैबिन में बैठे ड्राइवर और क्लीनर इस कदर फंस गए कि उन लोगो को बाहर निकालने में चार घंटे लग गए। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

दोनों ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ,जिनको हास्पिटल में तत्काल भर्ती कराया गया है। हास्पिटल में चारों व्यक्ति की ईलाज चल रहा है। पुलिस दुर्घटना के कारणों को पता लगाने जुटी हुई है।  

यह भी पढ़ें ;      

सड़क की बदहाल स्थिति पर धरने में बैठी पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे

Post a Comment

0 Comments