कोरोना टीका के दो डोज से मिली मुक्ति ,आया सिंगल डोज टीका

कोरोना टीका के दो डोज से मिली मुक्ति ,आया सिंगल डोज टीका 

कोरोना की दूसरी लहर से देश अभी पूरी तरह से उबर ही नहीं पाया है और तीसरी लहर की नाम सुनकर लोगो का जेहन काँप सा जाता है | कोरोना को मात देने के लिए भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है | अभी तक भारत में दो डोज वाली वैक्सीन उपलब्ध थी | अब भारत में सिंगल डोज वाली वैक्सीन को डीसीजीआई ने मंजूरी दे दी हैअब कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में सिंगल डोज वाली वैक्सीन बहुत ही कारगर सिद्ध होगा | 

सिंगल डोज वाला वैक्सीन 

देश का दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई )ने अमेरकी दवा कंपनी जानसन एंड जानसन की कोरोना रोधी सिंगल डोज वाली वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है | सबसे खास बात यह है कि यह सिंगल डोज वाली वैक्सीन है और तीसरे चरण के परिक्षण में बहुत कारगर पायी गयी है | 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टवीट कर बताया कि "भारत ने अपने वैक्सीन बास्केट का विस्तार कर लिया है "अब एक डोज वाली वैक्सीन जानसन एंड जानसन को मंजूरी मिल गयी है भारत में अब तक पांच वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है इससे कोविड -19 के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को ताकत मिलेगी| 

आवेदन के दिन ही मिली मंजूरी 

अमेरिकी कंपनी जानसन एंड जानसन ने अपनी सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन डीसीजीआई को दिया था | डीसीजीआई ने उसी दिन मंजूरी दे दी | 

मंजूरी मिलने पर कंपनी ने जताई ख़ुशी 

भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई )से इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिलने पर कंपनी जानसन एंड जानसनने ख़ुशी जताते हुए कहा कि इससे कोरोना महामारी को ख़त्म करने की लड़ाई में तेजी आएगी | कंपनी के प्रवक्ता ने कहा ,"हमें यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि सात अगस्त को भारत सरकार ने जानसन एंड जानसन की सिंगल डोज वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है | 

पांच वैक्सीन को मिली है मंजूरी 

जानसन एंड जानसन की सिंगल डोज वाली वैक्सीन की मंजूरी के बाद भारत में अब पांच वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली  है  जिसमे सबसे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की को -वैक्सीन को मंजूरी मिली थी | उसके बाद रुसी वैक्सीन स्पूतनिक -बी को मंजूरी मिली | जिसका उत्पादन डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज कर रही है | 

चौथा वैक्सीन अमेरिकी कंपनी माडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी दी गयी है | ये उपरोक्त चारो वैक्सीन डबल डोज वाली है | जानसन एंड जानसन की वैक्सीन पांचवी वैक्सीन है जिसे इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी  मिली है और ये वैक्सीन सिंगल डोज वाली है | 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

कौन वैक्सीन कितनी असरदार ,जानें 

तीसरे चरण के ट्रायल के बाद डीसीजीआई के रिपोर्ट अनुसार सीरमइंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी की कोविशील्ड वैक्सीन 90 प्रतिशत कारगर पायी गयी है | भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन 81 प्रतिशत कारगर पायी गयी है |

 माडर्ना कंपनी की वैक्सीन 94 .1 प्रतिशत ,रुसी कंपनी की स्पुतनिक -वी 91 .6 प्रतिशत कारगर पायी गयी है तथा जानसन एंड जानसन कंपनी की सिंगल डोज वाली वैक्सीन 85 प्रतिशत कारगर पायी गयी है |

यह भी पढ़ें ;

बिजली विभाग में बेरोजगार युवाओ के लिए सुनहरा मौका 

Post a Comment

0 Comments