मध्यान्ह भोजन के पहले स्कूलों में बच्चों को दी जाएगी नाश्ता

 मध्यान्ह भोजन से पहले स्कूलों में बच्चों को दी जाएगी नाश्ता 

भारत सरकार अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ -साथस्कूली बच्चो की अच्छे सेहत का भी ख्याल रखेगी | इसकी तैयारी तेजी से चल रही है |  इसके तहत स्कूलों में अध्ययनरत सभी बच्चो का हेल्थ कार्ड तैयार की जाएगी |साथ ही बच्चो को मध्यान्ह भोजन के साथ -साथ सुबह का नाश्ता भी दिया जायेगा | अभी स्कूलों में बच्चो को मिड -डे मील ही दिया जाता है | 

सरकार  ने यह पहल नई शिक्षा नीति (एन ई पी )की सिपारिश के बाद की है | राष्टीय शिक्षा नीति में कहा गया है कि कई अध्ययनों से स्पष्ट हुआ है कि सुबह के पौष्टिक नाश्ते के बाद कुछ घंटो में कई सारे मुश्किल विषयों का अध्ययन अधिक प्रभावी होता है |

 इस दौरान पढ़े गए विषय जल्द याद होते है नीति में इसके आधार पर ही स्कुली बच्चो को मिड डे मील के साथ सुबह का नाश्ता देने की भी सिफारिश की गई है | खास बात यह है कि नीति के अमल में तेजी से जुटे शिक्षा मंत्रालय ने

 जो योजना बनाई  है ,उसमे नाश्ता स्कूल  के किचन में नहीं बनेगा | नाश्ता  क्षेत्रीय स्वयंसेवी या महिला संगठनों की मदद से तैयार कराया जाना है 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

मीड -डे मील के साथ सुबह का नाश्ता देने की योजना बहुत जल्द कुपोषण प्रभावित जिलों से प्रारम्भ किये जाने का सरकार ऐलान कर सकती है | | 

मिड -डे स्किम के तहत प्री -प्राइमरी के बच्चे को भी मिलेगा खाना 

मिड -डे स्किम के तहत प्री- प्राइमरी के बच्चे को भी मिलेगा खाना , यह पैक्ड फ़ूड पोषण से भरपूर होगा | इसे लेकर सभी राज्यों से सुझाव भी मांगे गऐ है | हालांकि यह किसी कंपनी का उत्पाद नहीं होगा | शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की माने तो हेल्थ और नाश्ते की योजना के साथ मिड -डे मील की स्किम  को विस्तार देने की भी तैयारी है | 

 यह भी पढ़ें ;

च्वाइस सेंटरों में बनवायें आयुष्मान कार्ड 

Post a Comment

0 Comments