कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन ,रसोईया और चौकीदार को पद से हटाने सरकार की फरमान
भारत सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश के प्रत्येक विकासखंड में एक कस्तूरबा गांघी बालिका आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। जिसमें एक वार्डन (अधीक्षिका ),एक रसोईया ,दो सहायक रसोईया और चौकीदार कार्यरत है जिसे प्रबंध संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पद से हटाने के लिए आदेश जारी किया गया है।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ,छत्तीसगढ़ द्वितीय तल,एकीकृत शिक्षा भवन पेंशनबाड़ा रायपुर द्वारा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालकों को आदेश जारी कर समग्र शिक्षा के तहत 59 उन्नयित कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय टाईप-।।। (कक्षा 6 वी से कक्षा 12 वी तक )हेतु PABमिनिट्स 2021 -22 में 59 ,100 सीटर कन्या छात्रावासों में कार्यरत 01 वार्डन (अधीक्षिका )मानदेय ,01 मुख्य रसोईया ,02 सहायक रसोईया और 01 चौकीदार को पद से पृथक करने और कार्यवाही से राज्य कार्यालय को अवगत कराने की आदेश दिया गया है।
join our whatsapp group:-
पद से हटाने का कारण
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ,छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार इन पदों के लिए मानदेय की स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। अतः राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने सभी कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालकों को आदेश जारी कर 59 उन्नयित कस्तूरबा गाँधी बालिकाआवासीय विद्यालय टाईप-।।। के वार्डन मानदेय ,मुख्य रसोईया ,सहायक रसोईया और चौकीदार को पद से पृथक कर कार्यवाही से राज्य कार्यालय को अवगत करने के 19 अगस्त को आदेश जारी किया है।
और ज्यादा जानकारी के लिए राज्य परियोजना कार्यालय की आदेश नीचे देखें;-
यह भी पढ़ें ;
0 Comments