वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन का सरकार को अल्टीमेटम
छग के सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग शिक्षाकर्मी के समय से सरकार की छलावे का शिकार होते आ रहें हैं | सविलियन होने पर व्याख्याता और शिक्षक संवर्ग का वेतन निर्धारण हुआ लेकिन सहायक शिक्षकों के वेतन निर्धारण में बहुत बड़ी वेतन विसंगति रख दी गयी है
जिसके कारण प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों को वित्तीय घाटा प्रतिमाह उठाना पड़ रहा है | अतः छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक अब अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर आंदोलन के लिए लामबंद हो रहे हैं |
सरकार को अल्टीमेटम
छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक अब सहायक शिक्षक फेडरेसन के बैनर तले अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर लामबंद हो गए है | बार -बार फेडरेशन के द्वारा सरकार को ज्ञापन देने के बाद भी सरकार के कानों में जून नहीं रेंग रहे हैं
जबकि कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में सरकार बनने पर वेतन विसंगति को दूर करने की बात कही थी लेकिन सरकार के ढाई बरस बीत जाने बाद भी सरकार ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है |सरकार सहायक शिक्षकों के जायज मांगों को लगातार नजरअंदाज क्र रही है |
सरकार के इस रवैया से प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों में भारी रोष देखने को मिल रही है | सहायक शिक्षकफेडरेशन ने दिनांक 25 अगस्त तक सरकार को वेतन विसंगति दूर करने का अल्टीमेटम दिया गया है अन्यथा सहायक शिक्षक फेडरेसन शिक्षक दिवस 5 सितंबर से बड़ी आंदोलन करने को तैयारी कर रही है |
प्रतिनिधि मंडल की बैठक में निर्णय
सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय कमेटी के प्रतिनिधिमंडल की आवश्यक बैठक रविवार को राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट गार्डन में राखी गयी | बैठक में सहायक शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को 25 अगस्त तक दूर नहीं किया गया तो 5 सितम्बर से महा आंदोलन करने का निर्णय किया गया |
दिवंगत पंचायत शिक्षक आश्रित संघ के मांगों का समर्थन
सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने दिवंगत पंचायत शिक्षक आश्रित संघ के मांगो के समर्थन में आश्रित संघ के द्वारा चलाये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर जाकर मांगो का समर्थन किया और सरकार से मांगो को जल्द मानकर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग की |
शिक्षामंत्री डॉ टेकाम से की मुलाकात
छग सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में शालेय शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात की और वेतन विसंगति को 25 अगस्त तक दूर करने का आग्रह किया | प्रतिनिधिमंडल ने डॉ टेकाम को बताया कि वेतन विसंगति सम्बन्धी मांग में हो रहे विलम्ब के कारण सहायक शिक्षकों मे सरकार के प्रति भारी असंतोस पनप रही है |
join our whatsapp group:-
डॉ टेकाम ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सरकार बहुत जल्द वेतन विसंगति को दूर कर देगी | वेतन विसंगति के लिए कमेटी बना दी गयी है कमेटी का कार्य पूर्णता की औंर है | प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री जी को 25 अगस्त तक मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है ,अन्यथा फेडरेशन शिक्षक दिवस 5 सितम्बर से महा आंदोलन करेगी |
प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा ,सचिव सुखनंदन यादव ,प्रांतीय प्रवक्ता बसंत कौशिक ,महासचिव कौशल अवस्थी ,महामंत्री आदित्य गौरव साहू अदि सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथी शिक्षक उपस्थित सम्मिलित हुए |
0 Comments