बिना चालक के सड़क पर दौड़ा ट्रेन का इंजन ,टला बड़ा हादसा
बिना ड्राइवर के ट्रेन का इंजन सड़क पर सरपट दौड़ने लगा ,ऐसा सुनकर कोई भी सुनने वाला विश्वास नहीं करेगा | लेकिन हम आपको बताते हैं कि यह घटना 100 प्रतिशत सत्य है | आज छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में यह घटना घटी है | 16 अगस्त2021 दिन सोमवार की दोपहर की घटना है |
आपको बता दें कि 16 अगस्त 2021 को दोपहर के समय में बिलासपुर तारबाहर रेलवे फाटक में यह घटना घटी है, जहा आज बड़ा हादसा होते -होते टल गया |तारबाहर बाईपास के गेट के पास ट्रेन का इंजन डेड इंड तोड़ते हुए सड़क पर आ गई | हालांकि अच्छी बात यह रही की इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है | वहीं इस घटना से रेलवे को बहुत क्षति हुई है |
जिस समय ये घटना घटी उस समय ट्रेन की इंजन में चालक भी मौजूद नहीं था | आपको बता दें कि तारबाहर बाईपास के पास रेलवे का इलेक्ट्रिक लोको शेड है | जहा से मेंटेनेंस के बाद रेल इंजन को बाईपास लाइन के डेड इंड में खड़ा किया गया था | इस दौरान 16 अगस्त 2021 सोमवार को दोपहर को अचानक रेल इंजन चलने लगा और डेड इंड को तोड़कर बाईपास लाइन के किनारे सड़क पर आ गई |
सड़क पर रेलगाड़ी का इंजन करीब 500 मीटर तक दौड़ता रहा | इस बीच लोगो की अफरा तफरी मच गयी | लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर -उधर भागने लगे | इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई पर रेलवे की ट्रेक ,ग्रील और स्टॉपर क्षतिग्रस्त हुई है |
join our whatsapp group:-
आपको बता दें कि तारबाहर बाईपास होने के कारण दिनभर लोगो का आवागमन होता रहता है | ऐसे में इस घटना में कई लोगो की जान बाल -बाल बची है | समय रहते लोगो ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई है | रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गएँ है | मरम्मत का कार्य चालू कर दिया है | वही रेलवे ने हादसे की जाँच के निर्देश दिए गए है |
इसे भी पढ़ें
राज्य सरकार द्वारा मोहर्रम की सार्वजानिक अवकाश में बदलाव ,20 अगस्त को होगी अवकाश
0 Comments