शिक्षक दिवस के दिन 54 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान से होंगे सम्मानित

 शिक्षक दिवस के दिन 54 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान से होंगे सम्मानित 

रायपुर -छत्तीसगढ़ शासन इस वर्ष शिक्षक दिवस के दिन राज्य के 54 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला लिया है। शासन की ओंर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में 5 सितम्बर 2021 को सुबह 11 बजे राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया है। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि स्कूली शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसायसिंह टेकाम और संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव होंगे। 


शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 58 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। इनमें से 54 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से नवाजा जायेगा। समारोह में राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चयनित 54 शिक्षकों में प्रत्येक शिक्षकों को 21 -21 हजार रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके आलावा प्रदेश के महान विभूतियों के स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50 -50 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र किये जायेंगे। 

राज्य स्मृति पुरस्कार 

शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में प्रदेश के 4 महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर 4 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा जायेगा। जिनमे बलौदाबाजार जिले के विकासखंड भाठापारा के पंचम दिवान शास.क.उ.मा.विद्यालय के प्र.पा.श्री केशवराम वर्मा को "डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति सम्मान"और बलौदाबाजार जिले के सिमगा विकासखंड के शास.उ.मा.विद्या केसदा के व्याख्याता श्री चोवाराम वर्मा को "डॉ गजानंद माधव मुक्तिबोध स्मृति सम्मान "

👉 बारहवीं की पूरक परीक्षा की तारीखों का ऐलान 

,महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के शास.उ.मा.शाला कसैकेरा के प्र.पा.श्री विजयकुमार शर्मा को "डॉ मुकुटधर पांडेय स्मृति सम्मान "और गरीबन्द जिले के विकासखंड की शासकीय पूर्व मा.शाला उसरीजोर के शिक्षक श्री कमल किशोर ताम्रकार को "डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति सम्मान "प्रदान किया जायेगा। 

राज्य शिक्षक पुरस्कार 

राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित होने वाले 54 शिक्षकों में गरियाबंद जिले के सहा.शि.श्री संतोषकुमार साहू और  श्री टेकराम साहू ,रायपुर जिले की व्याख्याता श्री बिहारीलाल शर्मा और सहा.शि.श्रीमती सुचिता साहू ,बलौदाबाजार जिले के शिक्षक श्री शिवकुमार श्रीवास और प्रधानपाठक श्री धनेशकुमार वर्मा ,राजनांदगाव जिले के शिक्षक श्री विष्णुप्रसाद शर्मा और प्रधानपाठक श्रीमती शिला सोनी ,नारायणपुर जिले के प्रधान अध्यापक श्री महेंद्रकुमार पुजारी ,बेमेतरा जिले की प्रधानपाठक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और व्याख्याता श्री कमलदास मानिकपुरी 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group-2    

महासमुंद जिले के शिक्षक श्री लेखराम साहू और व्याख्याता श्री तुलेंद्रकुमार सागर ,बिलासपुर जिले के प्राचार्य श्री कैरोलाइन सतूर और व्याख्याता डॉ धनंजय पांडेय ,जशपुर जिले के व्याख्याता श्री महेशकुमार गुप्ता और प्रभारी प्राचार्य श्री इक़बाल अहमद खान ,मुंगेली जिले के व्याख्याता श्रीमती लीला श्रीवास्तव और श्री राजेन्द्रकुमार क्षत्रिय ,दंतेवाड़ा जिले के प्रधान अध्यापक श्रीमती सुमित्रा सोरी और व्याख्याता श्रीमती शैनी रविंद्र,जांजगीर -चांपा जिले के शिक्षक श्री अभिषेक कालविन और सहायक शिक्षक श्री नरेंद्र कुमार लहरे का नाम शामिल है।  

 इसी प्रकार दुर्ग जिले की प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह बघेल और श्री संजयकुमार टिकरिहा ,बलरामपुर जिले के व्याख्याता श्री रामनारायण तिवारी और व्याख्याता श्रीरामेश्वरप्रसाद कुशवाहा ,बस्तर जिले के प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार और व्याख्याता श्रीमती करमजीत कौर ,शिक्षा जिला सक्ती के शिक्षक श्री फूलसाय सिदार,सूरजपुर जिले के श्री गोवर्धनसिंह और श्रीमती प्रियंकासिंह ,कोरबा जिले के व्याख्याता श्री राकेश टण्डन और प्रधानपाठक श्री सर्वेश सोनी , 

👉 जिला पंचायत द्वारा शिक्षक पंचायत के समयमान के लिए प्रस्तावआदेश जारी 

कांकेर जिले के व्याख्याता श्री ओमप्रकाश सेन और व्याख्याता श्री वाजिद खान ,रायगढ़ जिले के व्याख्याता श्री पवनकुमार नायक और प्रधानपाठक श्री शैलेन्द्र राय ,कोंडागांव जिले के व्याख्याता श्री रामगोपाल ठाकुर और  राकेशकुमार विश्वकर्मा , कोरिया जिले के प्रधानपाठक श्रीमती माटिल्डा टोप्पो और प्राचार्य श्रीमती सुदीप्ता शर्मा ,बालोद जिले के प्रधानपाठक श्री दयालूराम पिंकेश्वर और शिक्षक श्री मिथिलेशकुमार शर्मा ,बीजापुर प्रधान अध्यापक श्री देवीचंद शोरी और सहायक शिक्षक श्री सुरेशकुमार राठौर ,

अंबिकापुर जिले के व्याख्याता श्री ओमप्रकाश साहू और व्याख्याता श्री जनार्दनसिंह ,सुकमा जिले के शिक्षक श्रीमती सच्चावती नाग और शिक्षक श्रीमती शेख सकीना ,धमतरी जिले के प्रधानपाठक श्री दयाराम साहू और सहायक शिक्षक श्री देवनाथ साहू ,कबीरधाम जिले के व्याख्याता श्रीमती सुस्मिता डागसरे और सहायक शिक्षक श्री महेशकुमारसिंह का नाम शामिल है। 

👉   छात्रों को मध्यान्ह भोजन सूखा राशन की जगह राशि भेजी जाएगी सीधे खातों में     

Post a Comment

0 Comments