भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली 87 पदों में भर्ती

 भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली 87 पदों में भर्ती 

मुंबई -भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड मुंबई ने ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट   mhrdnats.gov.in   पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2021 है। इस भर्ती के तहत कुल 87 रिक्त पदों को भरा जायेगा। योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी। नियुक्ति पश्चात् अभ्यर्थियों की एक साल की ट्रेनिंग शुरू होगी। 

पद विवरण

 कुल पद -42 

ग्रेजुएट अपरेंटिस

केमिकल -11 पद 

सिविल -०8  पद 

इलेक्ट्रिकल -05 पद 

टेक्नोलॉजी कंप्यूटर साइंस -03 पद 

इंस्टूमेंशन -02 पद 

मैकनिकल -13 पद 

👉    270 पदों पर केवल महिलाओं की 22 सितम्बर को होगी सीधी भर्ती

टेक्नीशियन अपरेंटिस 

कुल पद -45 

केमिकल -05 पद 

सिविल -07 पद 

इलेक्ट्रिकल -08 पद 

इंस्टूमेंशन -08 पद 

मैकनिकल -17 पद 



शैक्षणिक योग्यता -

ग्रेजुएट अपरेंटिस -इन पदों के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय /संसथान से 6 .3 सीजीपीए के साथ संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए। 

टेक्नीकल अपरेंटिस -इन पदों के इच्छुक अभ्यर्थियों को स्टेट बोर्ड ऑफ़ टेक्नीकल एजुकेशन से 60 %अंको के साथ संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। 

आयु सीमा 

अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच  होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासकीय मानदंडों के अनुसार आयु में छूट रहेगी। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group-2

वेतन 

ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद पर चुने गए योग्य अभियर्थियों को एक वर्ष के ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 25000 रुपये स्टायपेंड और टेक्नीकल अपरेंटिस के पद पर चुने गए अभ्यर्थियों को एक वर्ष के ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 18000 रूपये स्टायपेंड मिलेगा। 

👉    केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTAT) के लिए आनलाईन आवेदन 20 सितंबर से होगी शुरू 

नोटिफिकेशन देखें 



👉      शिक्षकों की समस्या निपटाने ब्लॉकों में लगेंगे संवर्धन कैम्प 

Post a Comment

0 Comments