छत्तीसगढ़ पावर स्टेट कंपनी में 3000 लाइनमेनों की भर्ती ,10 वी पास करें आवेदन

 छत्तीसगढ़ पावर स्टेट कंपनी में 3000 लाइनमेनों की भर्ती ,10 वी पास करें आवेदन 

रायपुर 6 सितम्बर 2021 -छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमैन श्री अंकित आनंद ने बताया कि लाइनमैन (परिचालक )के लिए विभाग द्वारा सीधी भर्ती की जा रही है |पहले 1500 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था जिसे अब संशोधित कर अब 3000 पद के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया  है | आवेदन के इच्छुक व्यक्ति विभाग की वैबसाईट www.cspc.co.inमें लागिन करके अपना आवेदन भर सकते है | आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन ही होगी | 

श्री आनंद ने बताया कि लाइनमैनों की 3000  पदों की भर्ती से जहां स्थानीय लोगो को नौकरी मिलेगी ,वहीं बिजली सम्बन्धी कार्यो के निपुण मैदानीअमला तैयार होगी और प्रदेश की बिजली व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त होगी |पहले 1500 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था ,जिसे अब दोगुना पद कर दिया गया है। अब कंपनी द्वारा संशोधित विज्ञापन 3000 परिचालक पद के लिए जारी किया गया है। इच्छुक आवेदक 20 सितम्बर 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 


छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में अब 3000 लाइन परिचालक की भर्ती होगी ,पहले 1500 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था ,जिसे अब बढाकर दोगुना 3000 पद कर दिया गया है। रायपुर ,बिलासपुर ,राजनांदगाव ,दुर्ग में सर्वाधिक 2434 परिचालकों की भर्ती की जाएगी। बस्तर क्षेत्र में 261 और सरगुजा क्षेत्र में 305पदों पर नियमित भर्ती होगी।    

आवेदन कब से कब तक 

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा जारी लाइनमैन के 3000 पदों के विज्ञापन के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितम्बर 2021तक भरी जा सकेगी |इच्छुक आवेदक विभाग की वैवसाईट www.cspc.co.in में लागिन कर अपना आवेदन 20 सितम्बर 2021 तक भर सकते हैं | 

👉  छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा 595 प्राध्यापक की होगी भर्ती ,नोटिफिकेशन जारी 

शैक्षणिक योग्यता 

लाइनमैन भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है | जगदलपुर और अंबिकापुर क्षेत्र के लिए इन्ही क्षेत्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है जबकि रायपुर ,बिलासपुर ,रायगढ़ ,राजनांदगाव और दुर्ग क्षेत्र के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए |

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group-2     

आरक्षण प्रक्रिया 

लाइनमैन भर्ती में छत्तीसगढ़ आरक्षण रोस्टर  नियम का पालन किया जायेगा | 3000 कुल लाइनमैन पदों में अनुसूचित जाति के लिए कुल 334 पद ,अनुसूचित जनजाति के लिए 813 पद ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 479 पद आरक्षित रखा गया है तथा  1374 पद अनारक्षित ह

लाइनमैन की भर्ती में कुशल संवर्ग के अनुभवी संविदा कर्मियों को अनुभव का लाभ दिया जा रहा है। आवेदन शुल्क ,पात्रता ,स्टायपेंड ,कार्य एवं दायित्व,उम्र सीमा एवं चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की वेवसाईट www.cspc.co.in पर देख सकते हैं | आवेदन केवल आनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे। 

👉   संकुल समन्वयक कर रहें है आदेश  कीअवहेलना ,जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया सख्त निर्देश  

Post a Comment

0 Comments