शराब पीकर स्कूल पहुंचे सहायक शिक्षक निलंबित

 शराब पीकर स्कूल पहुंचे सहायक शिक्षक निलंबित

कोरबा 25सितंबर 2021-कोरबा जिला के विकासखंड पोड़ी -उपरोड़ा के एक सहायक शिक्षक को अनुशासनहीनता करने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। आपको बता दें कि उक्त सहायक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल गया थाऔर नशे में बेहोश पड़ा था। शिक्षक शराब के नशे में इतना मदमस्त था कि वह अपने पेंट में लघुशंका भी कर डाला था। जिसका वीडियो वायरल सोशल मिडिया में जमकर हुआ था। 

यह घटना कोरबा जिले की पोड़ी -उपरोड़ा ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला कारीमाटी की है। यहाँ पदस्थ सहायक शिक्षक रामनारायण प्रधान 24 सितंबर को शराब के नशे में स्कूल पंहुचा था। जिसका विडिओ सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। शराबी शिक्षक का वीडिओ सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group 03 

Join our Telegram Group

निलंबन के दौरान उक्त सहायक शिक्षक रामनारायण प्रधान का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटघोरा किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। 

👉     फूड इंस्पेक्टर और लिपिक पदों पर भर्ती के लिए 91पदों पर वित्त विभाग से मिली स्वीकृति



👉   कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिवार वालों की मिलेगी 50000 रुपये  राशि ,छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगाई आवेदन 


Post a Comment

0 Comments