270 पदों में सीधी भर्ती 22 सितंबर को

 270 पदों में सीधी भर्ती 22 सितंबर को 

मुंगेली -जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला मुंगेली द्वारा महिलाओं के 270 पदों पर सीधी भर्ती के लिए रोजगार मेला का आयोजन 22 सितंबर 2021 को रखा गया है। भारत सरकार के निर्देशानुसार संकल्प परियोजना के तहत केवल महिलाओं के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है। इस रोजगार मेला में महिलाओं को विभिन्न 270 पदों पर सीधी भर्ती दी जाएगी। 

इस रोजगार मेला आयोजन के लिए कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है। इसके अनुसार संकल्प परियोजना ,भारत सरकार के निर्देशानुसार केवल महिलाओं के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 22 सितंबर 2021 याने कल बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर मुंगेली में आयोजित किया गया है। इस रोजगार मेले में 270 विभिन्न पदों पर महिलाओं की सीधी भर्ती की जाएगी। 

इस आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में महिलाओं को सेल्सगर्ल ,टेलिकालर ,मार्केटिंग ,अकाउंटेंट ,रिशेप्सनिष्ट ,काउंटर सेल्स ,एचआर ,कैनोपी ,काउंसलर ,हाउसकीपिंग ,फार्मेसिस्ट ,कुक ,ऑफिस असिस्टेंट ,बीडीआई ,पीएचपी ,डेवलेपर आदि 270 पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। 


  👉   50पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्लेसमेंट  कैंप 22सितंबर को होगी आयोजित

शैक्षणिक योग्यता -

रोजगार मेले में भर्ती किये जाने वाले पदों के लिए महिलाओ की शैक्षणिक योग्यता 12 वी ,स्नातक ,स्नातक +टैली ,एमबीए ,स्नातक +अंग्रेजी ,अंग्रेजी स्पीकिंग ,फार्मेसी ,कंप्यूटर संबंधी जानकारी एवं सी प्रोग्रामिंग +जावा होना चाहिए। 

वेतनमान -

इन पदों के लिए वेतन न्यूनतम 6000 से अधिकतम 25000 रुपये है। 

Join our Telegram Group

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group 03 

इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक निर्धारित योग्यता रखने वाली महिलायें अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्रों और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स के साथ 22 सितंबर 2021 को सुबह 11 बजे जिला परियोजना कार्यालय लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर मुंगेली में उपस्थित होवें। 

👉   रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड करें

Post a Comment

0 Comments