270 पदों पर केवल महिलाओं की 22 सितम्बर को होगी सीधी भर्ती

 270 पदों पर केवल महिलाओं की 22 सितम्बर को होगी सीधी भर्ती

मुंगेली -संकल्प परियोजना ,भारत सरकार के निर्देशानुसार केवल महिलाओं के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला मुंगेली द्वारा दिनांक 22 09 -2021 को रखा गया है। इस रोजगार मेले में महिलाओं को 270 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती से रोजगार उपलब्ध कराई जाएगी। यह रोजगार मेला योग्यताधारी महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। 

कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला मुंगेली द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संकल्प परियोजना ,भारत सरकार के निर्देशानुसार केवल महिलाओं के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 22 -09 -2021 दिन बुधवार को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर ,मुंगेली में किया गया है। इस रोजगार मेला के माध्यम से महिलाओं के लिए विभिन्न 270 पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। 

आयोजित रोजगार मेला में महिलाओं को सेल्सगर्ल ,टेलिकालर ,मार्केटिंग ,अकाउंटेंट ,रिशेप्सनिष्ट ,काउंटर सेल्स ,एचआर ,कैनोपी ,काउंसलर ,हाउसकीपिंग ,फार्मेसिस्ट ,कुक ,ऑफिस असिस्टेंट ,बीडीआई ,पीएचपी ,डेवलेपर इत्यादि लगभग 270 पदों सीधी भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। 


इन ऊपर वर्णित पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता हायर सेकण्डरी ,स्नातक ,स्नातक +टैली ,एमबीए ,स्नातक +अंग्रेजी ,अंग्रेजी स्पीकिंग ,फार्मेसी ,कंप्यूटर संबंधी जानकारी एवं सी प्रोग्रामिंग +जावा आदि होना चाहिए। इन पदों के लिए न्यूनतम वेतन 6000 रुपये और अधिकतम 25000 रूपये रहेगी। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group-2

इन पदों पर जॉब करने के इच्छुक महिला आवेदक जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखती है ,वे समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स के साथ निर्धारित दिनांक 22 -09 -2021 दिन बुधवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर ,मुंगेली में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

 👉    केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTAT) के लिए आनलाईन आवेदन 20 सितंबर से होगी शुरू 



👉      शिक्षकों की समस्या निपटाने ब्लॉकों में लगेंगे संवर्धन कैम्प 

Post a Comment

0 Comments