77 पदों पर प्रशिक्षित हितग्राहियो की सीधी भर्ती के लिए 25 सितंबर को रोजगार मेला
दुर्ग -विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षित हितग्राहियो के लिए संकल्प योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और अन्य योजनाओं के तहत 77 पदों पर भर्ती के लिए 25 सितम्बर 2021 को जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र में आयोजित किया गया है। इस रोजगार मेला में 7 नियोक्ताओं द्वारा 77 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी।
नियोक्ताओं में गाँधी कंप्यूटर द्वारा मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ,हर्ष इंजीनयरिंग द्वारा इंडस्ट्रियल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ,ऋषि मुनि अगरबत्ती द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव ,आरव फ्यूचर सर्विस ओ। पी। सी। प्रायवेट लिमिटेड दुर्ग द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर ,पाइथन प्रोग्रामिंग द्वारा ट्रेनर ,आरव कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा आई.टी.हेल्प डेस्क अटेंडेंट ,कंप्यूटर ऑपरेटर ,ग्राफिक डिजायनर ,नमिता कंप्यूटर द्वारा ट्रेनर ,डोमिनोस पिज्जा भिलाई एवं दुर्ग द्वारा बिजनेस एसोसिएट के पद रिक्त है इन पदों की संख्या 77 है।
join our whatsapp group:-
विस्तृत जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र दुर्ग से संपर्क कर सकते हैं।
👉 छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 10 नए कॉलेज ,330 पदों की मिली स्वीकृति
0 Comments