छत्तीसगढ़ राज्योत्सव और ट्राइवल फेस्टिवल की रुपरेखा तैयार

 छत्तीसगढ़ राज्योत्सव और ट्राइवल फेस्टिवल की रुपरेखा तैयार 

रायपुर -छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 25 सितंबर 2021 को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इस वर्ष आयोजित की जाने वाली छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव और ट्राइवल फेस्टीवल की रुपरेखा तय कर दी गयी है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष "साल इंटरनेशनल ट्राइवल फेस्टीवल और छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह" को संयुक्त रूप से पांच दिवसीय आयोजन 28 अक्टूबर 2021 से 01 नवंबर 2021 तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया जायेगा। 


बैठक में सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय वृक्ष साल है। हमारे राज्य की आदिवासी संस्कृति में साल वृक्ष की बहुत महत्ता है। हमारे प्रदेश में आदिवासी भाई राजकीय वृक्ष को देवतुल्य मानते हैंऔर उनकी पूजा करते हैं। आदिवासी क्षेत्रों में मनाया जाने वाला सरहुल त्यौहार में साल वृक्ष की पूजा की जाती है। हमारे राज्य के राजकीय वृक्ष और आदिवासी जनजीवन में साल वृक्ष की महत्त्व को देखते हुए ट्राइबल फेस्टीवल का नामकरण "साल इंटरनेशनल ट्राईवल फेस्टीवल "रखा जाना उपयुक्त होगा। 

👉   82 नायब तहसीलदार की पदोन्नति छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया पदोन्नति आदेश 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस वर्ष आयोजित की जाने वाली "साल इंटरनेशनल ट्राईवल फेस्टीवल "के माध्यम से हमारे प्रदेश के आदिवासियों की कला -संस्कृति ,शिल्प ,उनके सशक्तिकरण और विकास पर आधारित कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा।



 बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस पांच दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन में 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक साल इंटरनेशनल ट्राईवल फेस्टिवल का आयोजन ,31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की शहादत दिवस पर उनके कर्तव्य और आदिवासी जनजीवन पर संगोष्ठी और परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा ,जिसमें प्रसिद्ध विचारक और वक्ता शामिल होंगे। 

राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ की कला -संस्कृति ,विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ख्याति प्राप्त लोगों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। बैठक में साल इंटरनेशनल ट्राइवल फेस्टीवल और राज्योत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्रो में प्रसिद्ध लोगो से इंटरेक्शन ,प्रदर्शनी ,आदिवासी कला संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन ,ट्राइवल क्राफ्ट मेला ,कौशल उन्नयन सहित अनेको कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। देश विदेश के नामी कलाकार इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group 03 

Join our Telegram Group

इस उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री निवास में रखा गया जिसमें गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ,स्कूली शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ,नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ,वन मंत्री मोहम्मद अकबर ,राजस्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल ,मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू ,स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ अलोक शुक्ला ,संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी ,वित्त सचिव अलरमेल मंगई डी ,सीएम के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ,आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव डी डी सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।   

  यह भी पढ़ें ;  शराब पीकर स्कूल पहुंचे सहायक शिक्षक निलंबित

Post a Comment

0 Comments