नीट परीक्षा NEET PG 2021 परिणाम घोषित
cgshiksha.in -NEET PG 2021 RESULTराष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE )ने परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों का स्कोर जारी कर दिया है। आपको बता दें की नीट परीक्षा 2021 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने देश भर के 800 परीक्षा केंद्रों में 11 सितम्बर 2021 को आयोजित किया था।परीक्षा परिणाम की घोषणा की जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने टविटर के माध्यम से दिया है जिसमे कहा गया है कि परीक्षा परिणाम लिंक जल्द ही वेबसाइट पर लिंक होगा।
सभी कैटेगिरी के लिए क्वालीफाईंग कट -ऑफ़ भी जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।rijalt
NEET PG RESULT 2021 कैसे डाउनलोड करे ,देखें चरणबद्ध प्रक्रिया -
1 आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएँ।
2 होम पेज पर दिख रहे "NEET PG 2021 "लिंक को क्लिक करें।
3 अब नए पेज को स्क्रॉल करें रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें।
4 परीक्षार्थी अपना रोलनंबर ,पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
5 आपका परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर आ जायेगा। जिसे डाऊनलोड करलें
join our whatsapp group:-
नॅशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है। परीक्षार्थी जो इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष सामान्य वर्ग के लिए कट -ऑफ़ स्कोर 800 में 302 ,एससी /एसटी /ओबीसी के लिए कट -ऑफ़ स्कोर 800 में 265 अंक और यूआरपीडब्लूडी के लिए 283 अंक गया है
👉 छत्तीसगढ़ में कक्षा 5 वी से 12 वी के पाठ्यक्रमों में शामिल होगा महात्मा गाँधी की बुनियादी शिक्षा
0 Comments