50पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप22 सितंबर को होगी आयोजित

 50पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्लेसमेंट  कैंप 22सितंबर को होगी आयोजित

बिलासपुर -जिला रोजगार कार्यालय कोनी बिलासपुर में50पदों में सीधी भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप 22सितंबर 2021को आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी कोनी बिलासपुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवम रोजगार विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय कोनी बिलासपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 22सितंबर 2021को किया जा रहा है।

 👉   रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड करें

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह कैंप 22सितंबर 2021को सुबह 10बजे से दोपहर 3बजे तक आयोजित होगी। इस प्लेसमेंट कैंप में मेसर्स टेक्नोजिम ट्रेनिंग सर्विस केयर ऑफ मारुति गुड़गांव हरियाणा के लिए 50ट्रेनी अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल दसवीं पास होना चाहिए।



Join our Telegram Group

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group-2

cgshiksha whatsapp group 03 

इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटोऔर अपना समस्त शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज के साथ 22सितंबर 2021को जिला रोजगार कार्यालय कोनी बिलासपुर में सुबह 10बजे उपस्थित होना है।

👉    270 पदों पर केवल महिलाओं की 22 सितम्बर को होगी सीधी भर्ती

Post a Comment

0 Comments