दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर में बंपर भर्ती ,10 वी पास करें आवेदन
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे (SECR)बिलासपुर डिवीजन में COPA,स्टेनोग्राफर ,फिटर ,इलेक्ट्रिशियन ,पेंटर ,टेक्नीशियन सहित अलग -अलग पच्चीस ट्रेडो में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती (Railway Apprentices recruitment 2021)का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
रेल्वे भर्ती -2021
रेल्वे भर्ती बोर्ड बिलासपुर डिवीजन में 10 वी पास और आईटीआई पास युवकों के लिए 432 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिनमें कोपा ,स्टेनोग्राफर ,फिटर,इलेक्ट्रिशियन ,पेंटर ,टेक्नीशियन सहित अलग -अलग पच्चीस ट्रेड में अप्रेंटिस पदों की भर्ती शामिल है। जिनकी कुल रिक्तिया 432 पद है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को दसवीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेडो में आईटीआई की परीक्षा पास होना चाहिए।
आयु
अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।
एक साल लिए होगी अप्रेंटिस
चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस के रूप में नियुक्त किया जायेगा और उन्हें एक वर्ष के लिए अप्रेंटिसशिप के भेजा जायेगा। चयनित अभ्यर्थी को ट्रेनिंग के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के नियमानुसार स्टायपेंड दिया जायेगा। अभ्यर्थी की अप्रेंटिसशिप पूरी होने बाद उनका प्रशिक्षण समाप्त किया जायेगा। योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा।
पदों का विवरण
कुल पद -432
कोपा -90 पद
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी व हिंदी )-30 पद
इलेक्ट्रिशियन -40 पद
फिटर -125 पद
वायरमैन -25 पद
इलेक्ट्रानिक मैकेनिक -6 पद
आरएसी मैकेनिक -15 पद
वेल्डर -20 पद
प्लंबर -4 पद
पेंटर -10 पद
कारपेंटर -13 पद
मशीनिस्ट -5 पद
डीआरएस प्रयोगशाला टैक्नीशियन पैथोलॉजी -3 पद
चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन कार्डियोलॉजी -2 पद
अस्पतालों और व्यावसायिक स्वास्थ केंद्र के लिए मैकेनिक चिकित्सा उपकरण -1 पद
डेंटल लैब टेक्नीशियन -2 पद
फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन -2 पद
हॉस्पिटल मैनेजमेंट टेक्नीशियन -1 पद
रेडियोलॉजी टेक्नीशियन -2 पद
join our whatsapp group:-
आवेदन ऐसे करें 👇
इच्छुक उम्मीदवार apprenticeshipindia.org पर जाकर 11 सितंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2021 है।
👉 नीट एग्जाम होगी कल ,मोटे तल और हाई हील के जूते पर पाबंदी
0 Comments