छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 3950 पदों में होगी भर्ती , वित्त विभाग ने दी मंजूरी
रायपुर -छत्तीसगढ़ के 10 वी ,12 वी पास बेरोजगार लोगों के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका स्वास्थय विभाग में आने वाली है। छत्तीसगढ़ संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ,ड्रेसर ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष और महिला ),स्टाफ नर्स ,लैब टेक्नीशियन ,रेडियोग्राफर सहित 3950 पदों पर जिलावार ,पदवार एवं संभागवार पद विवरण जारी किया गया है। उक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट को अंत पढ़ें।
संचालनालय छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवाएं अंतर्गत सेटअप में समस्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालयों द्वारा प्रेषित जानकारी के आधार पर वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रकरण में लेख है कि अलिपकीय पैरा -मेडिकल और नर्सिंग तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 का संशोधन नियम 11 -06 -2020 के अनुसार फार्मासिस्ट ग्रेड -02 ,ड्रेसर ग्रेड -01 ,ड्रेसर ग्रेड -02 ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला ),लैब असिस्टेंट ,डार्करूम असिस्टेंट और चतुर्थ श्रेणी पदों में भर्ती विवरण जारी की है।
👉 कालेजों में प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई
जिलावार निम्न पदों पर होनी है भर्ती
फार्मासिस्ट ग्रेड 02 -187 पद
ड्रेसर ग्रेड 01 -496 पद
ड्रेसर ग्रेड 02 -68 पद
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष -379 पद
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला -210 पद
लैब असिस्टेंट -16 पद
डार्करूम असिस्टेंट -14 पद
चतुर्थ श्रेणी -1477 पद
join our whatsapp group:-
संभागवार पद विवरण
स्टाफ नर्स -464 पद
रेडियोग्राफर -48 पद
लैब टेक्नीशियन -141 पद
नेत्र सहायक अधिकारी -234 पद
ओटी टैक्नीशियन -18 पद
रेफ्रिजरेटर मेकैनिक -04 पद
साइकेट्री नर्स -24 पद
साइकेट्री सोशल वर्कर -05 पद
👉 संभागीय संयुक्त संचालक ने 3 शिक्षकों को किया निलंबित
स्वास्थ्य विभाग की आदेश देखें
0 Comments