सीजीपीएससी ने 641चिकित्सा विशेषज्ञ के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया आमंत्रित
Cgshiksha.in रायपुर - छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने छत्तीसगढ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञ के 641रिक्त पदों में भर्ती के लिए योग्य अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। उक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in में जाकर भर सकते हैं।
रिक्त पदों का विवरण
- निश्चेतना विशेषज्ञ -124पद (एससी 15 पद, एसटी 40पद, ओबीसी 17पद, अनारक्षित 52पद)
- शिशु रोग विशेषज्ञ -123पद (एससी 15पद, एसटी 39पद, ओबीसी 17पद, अनारक्षित 52पद)
- स्त्री रोग विशेषज्ञ -111पद (एससी 13पद, एसटी 35पद, ओबीसी 16पद, अनारक्षित 47पद)
- मेडिसिन विशेषज्ञ -115पद (एससी 14पद, एसटी 37पद, ओबीसी 16पद, अनारक्षित 48पद)
- सर्जरी विशेषज्ञ --111पद (एससी 13पद, एसटी 35पद, ओबीसी 16पद, अनारक्षित 47पद)
- मनोरोग विशेषज्ञ -27पद (एससी 3पद, एसटी 9पद, ओबीसी 4पद, अनारक्षित 11पद)
- अस्थि रोग विशेषज्ञ- 22पद,( एससी 3पद, एसटी 7पद, ओबीसी 3पद, अनारक्षित 9पद)
- रेडियोलॉजिस्ट -4पद (एसटी 1पद, ओबीसी 1पद, अनारक्षित 2पद)
- चर्मरोग विशेषज्ञ- 1पद अनारक्षित
- क्लोनिकल पैथोलॉजिस्ट -1पद अनारक्षित
- एपी डेमो लाजिस्ट -1पद अनारक्षित
- क्लीनिकल बयोकेमिस्ट -1पद अनारक्षित
👉 भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI )में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के 2056 पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 11/11/2021से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10/12/2021तक
आवश्यक अर्हताएं
इन विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने के इच्छूक अभ्यर्थी पदों के लिए आवश्यक अर्हता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क सहित निर्देश आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी रोजगार और नियोजन के अंक दिनांक 27102021में देख सकतें हैं या छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in में जाकर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं।
join our whatsapp group:-
छत्तीसगलोक सेवा आयोगरायपुर द्वारा जारी विज्ञापन डाउनलोड करें 👇
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा वनरक्षक और वनक्षेत्रपाल के पदों में भर्ती के लिए आवेदन शुरू
0 Comments