बैंको में क्लर्क के 7855 पदों में भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू

 बैंको में क्लर्क के 7855 पदों में भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू 

cgshiksha.in- देश भर के बैंकों में क्लर्क के 7855 पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन (आईबीपीएस )ने देशभर की विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पदों के लिए 7855 भर्तियां निकली है। क्लर्क के इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन आनलाईन परीक्षा के द्वारा की जाएगी। यह वेकैंसी वर्ष 2022-23 के लिए निकाली गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 अक्टूबर 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 


क्लर्क के इन पदों के लिए आनलाईन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। जो दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में आयोजित किया  जायेगा। इस प्रकिया के अंतर्गत कुल 11 बैंकों में भर्तियां की जाएगी।जिनमे बैंक ऑफ़ बड़ौदा ,केनरा बैंक ,इंडियन ओवरसीज बैंक ,यूको बैंक ,बैंक ऑफ़ इंडिया ,सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ,पंजाब नेशनल बैंक ,यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ,बैंक ऑफ़ महाराष्ट ,इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है। इन बैंको में क्लर्क की नौकरी करने के इच्छुक आवेदक 27 अक्टूबर 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 

👉  सहकारिता विभाग में 3000 पदों पर छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से शीघ्र होगी नियमित भर्ती 

क्या है जरुरी योग्यता जानें  👇  


क्लर्क के पदों पर आवेदन के इच्छुक आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही आवेदक को कंप्यूटर ऑपरेशन /लैंग्वेज में सर्टिफिकेट /डिप्लोमा /डिग्री होना चाहिए और आवेदक हाईस्कूल /कॉलेज /इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर /इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी बतौर एक विषय पढ़ा होना चाहिए। 

निर्धारित आयुसीमा 

आवेदन के इच्छुक आवेदकों की आयु 1 जुलाई 2021 की स्थिति में न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए। अनुसूचित जाति /जनजाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष ,अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और पीडब्लूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

👉  आईपीएल IPL 2021 का सरताज बना धोनी बिग्रेड ,आईपीएल ट्रॉफी पर चौथी बार कब्ज़ा  

जरुरी तारीख जानें  👇 


क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 27 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 27 अक्टूबर 2021 है। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर्स नवंबर 2021 से डाउनलोड किया जा सकता है। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग नवंबर 2021 में करवाया जायेगा। प्रिलिमिनरी एग्जाम के लिए कॉल लेटर्स नवम्बर /दिसंबर 2021 में डाउनलोड किये जा सकते हैं। प्रीलिमिनरी एग्जाम दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। जिसका परीक्षा परिणाम दिसंबर 2021/जनवरी 2022 में घोसित की जाएगी 

ऑनलाइन मेन्स एग्जाम के लिए कॉल लेटर्स दिसंबर 2021/जनवरी 2022 में डाउनलोड किया जा सकता है। मेंस आनलाईन एग्जाम का आयोजन जनवरी /फरवरी 2022में आयोजित की जाएगी। प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल 2022 में होगा। 

👉   सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा 2022-23  के लिए आनलाईन आवेदन शुरू 

चयन कैसे होगा   

आवेदकों के चयन के लिए दो चरणों में आनलाईन परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले चरण में 100 अंक की प्रिलिमिनरी एग्जाम होगा। इसमें अंग्रेजी लेंग्वेज के 30 अंक के 30 सवाल ,न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35 अंक के 35 सवाल और रीजनिंग एबिलिटी के 35 अंक के 35 सवाल पूछे जायेंगे। पेक्षा एक घंटे का होगा। वही मेंस एग्जाम में 4 टेस्ट्स लिए जायेंगे। जिनमे जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेंस के 50 अंक के 50 सवाल ,जनरल इंग्लिश के 40 अंक के 40 सवाल ,रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड के 60 अंक के 50 सवाल और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 अंक के 50 सवाल पूछे जायेंगे। यह एग्जाम कुल 200 अंक और 160 मिनट अवधि की होगी। 

आवेदन कैसे करें 👇  


आईबीपीएस के क्लर्क पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट   www.ibps.in पर जाकर आनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आवेदक को 850 रुपये की आवेदन फीस भी आनलाईन जमा करनी होगी। अनुसूचित जाति /जनजाति ,पीडब्लूबीडी /ईएक्स एसएम वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपये की आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सभी आवेदक आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,इंटरनेट बैंकिंग ,आईएमपीएस ,कैशकार्डस या मोबाईल वालेट्स के जरिये आनलाईन जमा कर सकते है। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group A 

Join our Telegram Group

इच्छुक आवेदक आवेदन रजिस्ट्रेशन के समय अपनी फोटोग्राफ ,हस्ताक्षर ,उल्टे हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन और एक हैंड रिटन डिक्लेरेशन अपलोड करना होगा।    

 यह भी पढ़ें ;  जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वी और 9 वी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रारंभ 

Post a Comment

0 Comments