छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा वनरक्षक और वनक्षेत्रपाल के पदों में भर्ती के लिए आवेदन शुरू

 छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा वनरक्षक और वनक्षेत्रपाल के पदों में भर्ती के लिए आवेदन शुरू

cgshiksha.inरायपुर -छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ वनसेवा भर्ती परीक्षा 2021 के लिए  वनक्षेत्रपाल के 178 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। हम आपको बता दें कि उक्त पदों के लिए छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2020 में विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाया गया था ,लेकिन कोरोना संक्रमण काल के कारण उक्त पदों पर भर्ती प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया रोक दी गई थी।अब छ.ग.लोकसेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ वन सेवा भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ कर दी गयी है। 

👉   छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश 



ऐसे इच्छुक आवेदक जो वनरक्षक और वनक्षेत्रपाल के पदों के भर्ती लिए आवेदन करना चाहते है ऐसे आवेदक नीचे दिए गए च्छाट्तीसगर्ह लोकसेवा आयोग की  किये गए विज्ञापन का अध्ययन कर आवेदन करें। पूर्व प्रक्रिया में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की जरुरत नहीं है।

 पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने  मौका आयोग देगा। क्योंकि वर्त्तमान  परीक्षा केंद्रों  संख्या में बढ़ा गयी है। पहले  संभाग मुख्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस बार जिला स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसलिए पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थी  आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार निर्धारित तिथि में अपने परीक्षा केंद्र को आनलाईन एक बार बदल  हैं। 

👉   स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकों के भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 



छत्तीसगढ़ वनसेवा भर्ती के वनरक्षक और वनक्षेत्रपाल के पदों पर आवेदन के इच्छुक नए अभ्यर्थी आयोग द्वारा जारी किये विज्ञापन अनुसार छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के विभागीय वेबसाइट में जाकर निर्धारित तिथि तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आनलाईन ही मान्य किया जायेगा। जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं ,वो दिनांक 31-10-2021 से 04-11-2021 तक अपना अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं। 

पद विवरण -

पद का नाम -वनरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल 

कुल विज्ञापित पद -178 

👉  बस्तर संभाग के सात जिलों में तृतीय श्रेणी के 6158 विभिन्न पदों पर होगी नियमित भर्ती 



शैक्षणिक योग्यता -इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान,वनस्पति विज्ञान ,कंप्यूटर अनुप्रयोग विज्ञान ,पर्यावरण विज्ञान ,रसायन विज्ञान ,भू -विज्ञान, बागवानी ,गणित ,भौतिकी ,सांख्यिकी ,प्राणी विज्ञान ,कृषि एवं वानिकी में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की डिग्री होना चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए नीचे विभागीय विज्ञापन देखें। 

परीक्षा सेंटर -रायपुर ,बिलासपुर ,दुर्ग ,भिलाई ,बलौदाबाजार ,जगदलपुर ,अंबिकापुर ,बैकुंठपुर ,कांकेर ,धमतरी ,कोरबा ,रायगढ़,राजनांदगांव ,जांजगीर -चांपा ,कबीरधाम ,जशपुर  महासमुंद। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group-2    

Join our Telegram Group

आवेदन तिथि -

आनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -11-10-2021

आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि -30-10-2021

लिखित परीक्षा की तिथि -05-12-2021 

👉   भारतीय नौसेना में 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित ,25 अक्टूबर तक करें आवेद

सभी जानकारी विस्तृत जानने के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें और अध्ययन करें - 👇   







  ये भी पढ़ें -   छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 4000 पदों में होगी भर्ती

Post a Comment

0 Comments