आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ जारी

 आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ जारी 

cgshiksha.in सूरजपुर -शिक्षा विभाग में नौकरी करने के इच्छुक बेरोजगार योग्यताधारी आवेदकों के पास सूरजपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।सूरजपुर जिले में संचालित एकलव्यआदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर ,प्रतापपुर ,ओड़गी और प्रेमनगर में शिक्षा सत्र 2021-22के लिएविभिन्न पदों पर अतिथि शिक्षक की भर्ती किया जाना है। 


सूरजपुर जिले   के अंतर्गत संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालयों में स्नातक शिक्षक गणित ,विज्ञान ,अंग्रेजी ,सामाजिक विज्ञान ,हिंदी ,संस्कृत ,संगीत शिक्षक ,कला/क्राफ्ट शिक्षक,कंप्यूटर अनुदेशक ,स्टाप नर्स और ग्रंथपाल के पदों पर नौकरी करने के लिए जो अभ्यर्थी इच्छुक होंगे ,वो कार्यालय सदस्य -सचिव छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण ,आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति सूरजपुर द्वारा जारी अतिथि शिक्षक भर्ती सूचना पत्र का विस्तार से अध्ययन कर लेवें और दिए गए दिशा -निर्देशानुसार निर्धारित तिथि को चल -साक्षात्कार (वॉक -इन -इंटरव्यू /स्कील टेस्ट )में उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। 

 👉  श्री धनवंतरी दवा  योजना का शुभारंभ होगा 20 अक्टूबर को ,आधी कीमत  मिलेगी दवाईयां   



चयनित स्नातक शिक्षक/ग्रंथपाल  को प्रतिकालखण्ड 250 रूपये मानदेय दिया जायेगा ,जो प्रतिदिन अधिकतम 4 कालखंड होगा। कंप्यूटर अनुदेशक ,संगीत शिक्षक और कला /क्राफ्ट शिक्षक को प्रति कालखंड 150 रुपये मानदेय तथा स्टाप नर्स को प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय दिया जायेगा।

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group A 

Join our Telegram Group

शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा जारी अतिथि शिक्षक भर्ती विज्ञापन का विस्तृत अध्ययन कर लेवें ताकि आपको जरुरी योग्यता ,उम्रसीमा ,आवश्यक दस्तावेज और आवश्यक  तिथियां पता  सके। इसके लिए कार्यालय सदस्य -सचिव छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण ,आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति सूरजपुर  द्वारा जारी अतिथि शिक्षक भर्ती सूचना पत्र  का अच्छी तरह अध्ययन कर लेवें। 

अतिथि शिक्षक भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें   👇  






👉   बैंको में क्लर्क के 7855 पदों में भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू 



Post a Comment

0 Comments