ई -श्रम कार्ड पंजीयन से मिलेगा दो लाख का बीमा

ई -श्रम कार्ड पंजीयन से मिलेगा दो लाख का बीमा 

cgshiksha.in -भारत सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण योजना ई -श्रम कार्ड योजना चालू किया गया है। इस योजना के तहत पंजीयन करने वाले श्रमिकों को भारत सरकार द्वारा दो लाख रुपये की मुफ्त बीमा सुविधा का लाभ दिया जायेगा। ऐसे कोई भी श्रमिक जिनकी उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच हो ,वह श्रमिक इस योजना में अपना पंजीयन करा सकते हैं। 

भारत सरकार की ई -श्रम कार्ड योजना में पंजीयन कराने पर श्रमिकों को दो लाख रुपये की मुफ्त बीमा सुविधा का लाभ भारत सरकार द्वारा दिया जायेगा। इसके लिए 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के श्रमिक अपना आधार कार्ड ,बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर लेकर कोई भी नजदीकी च्वाइस सेंटर में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। 

 👉   आवासीय विद्यालयों में पीजीटी और टीजीटी अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ जारी 

कौन -कौन से श्रमिक पंजीयन करा सकते हैं -

स्थानीय श्रम अधिकारी के अनुसार घरेलू नौकरानी ,खाना बनाने वाली बाई ,सफाई कर्मचारी ,गार्ड ,रेजा ,कुली ,रिक्शा चालक ,ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचनेवाला ,वेंडर,हॉटल के नौकर ,वेटर ,रिशेपनिस्ट। पूछताछ क्लर्क ,ऑपरेटर ,दुकान का नौकरऔर सेल्समेन ,ऑटोचालक ,ड्राइवर ,पंचर बनाने वाला ,ब्यूटीपार्लर वर्कर ,नाई ,धोबी ,मोची ,दर्जी ,बढ़ई ,प्लंबर ,टाइल्सवाला ,वेल्डिंग वाला ,बिजली वाला ,खेतीवाला मजदूर ,नरेगा मजदूर ,ईंटभट्ठा मजदूर ,खदान मजदूर ,मूर्तिकार ,मछुवारा सहित अन्य असंगठित एवं निर्माण श्रमिक इस योजना के पात्र हितग्राही हैं। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group A 

Join our Telegram Group

अपात्र कौन -

आयकर पटाने वाले ,ईपीएफ ,ईएसआईसी और एनपीएस के सदस्य इस ई -श्रम कार्ड योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। 

ई -श्रम पोर्टल में पंजीयन होने के बाद ई -श्रम कार्ड प्राप्त होने पर पंजीकृत श्रमिकों को दो लाख रुपये की बीमा और आपदा की स्थिति में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पात्रता होगी।   

👉  पुलिस विभाग में पदोन्नति ,बिलासपुर संभाग के 118 हेड कांस्टेबल पदोन्नति से बने एएसआई  



👉   संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने शिक्षा अधिकारियो को लगाई फटकार ,सबको 20 तक पहाड़ा आना चाहिए 

Post a Comment

0 Comments