सहकारिता विभाग में 3000 पदों पर छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से शीघ्र होगी नियमित भर्ती
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओ के पास छत्तीसगढ़ सहकारिता विभाग में नौकरी पाने का सुअवसर आने वाला है। छत्तीसगढ़ सहकारिता विभाग से जानकारी मिली है कि सहकारिता विभाग में 3000 पदों परबहुत जल्द व्यापम के माध्यम से सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ होने वाली है। भर्तियों के संबंध में सहकारिता विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष एक रिपोर्ट पेश की गई है।
👉 आईपीएल IPL 2021 का सरताज बना धोनी बिग्रेड ,आईपीएल ट्रॉफी पर चौथी बार कब्ज़ा
राज्य गठन के बाद पहली बार सहकारिता विभाग में होगी भर्तियां 👇
छत्तीसगढ़ राज्य गठन 1 नवंबर 2000 के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के सहकारिता विभाग में 3000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। सहकारिता क्षेत्र में पिछले बीस सालो से किसी प्रकार की भर्ती नहीं हुई है।राज्य बनने के पहले मध्यप्रदेश शासन के समय जोअधिकारी -कर्मचारी सहकारिता विभाग में कार्यरत थे ,वह भी धीरे -धीरे रिटायर हो गए हैं। अभी की स्थिति में छत्तीसगढ़ सहकारिता विभाग में गिने -चुने कर्मचारी बचें हुए है।
वही कर्मचारी काम कर रहें है।अभी वर्त्तमान में सहकारिता विभाग में हजारो पद खाली पड़े हुए है। इसी कारण सहकारिता विभाग के कई काम नियमित नहीं हो प् रहे हैं। इस कारण छत्तीसगढ़ के सहकारिता विभाग का ढाँचा चरमरा सा गया है।
👉 सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा 2022-23 के लिए आनलाईन आवेदन शुरू
व्यापम के माध्यम से होगी भर्तियां -👇
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )के माध्यम से सहकारिता विभाग के अंतर्गत 3000 पदों की भर्तियां होगी। सहकारिता विभाग से मिली जानकारी अनुसार सहकारिता विभाग में शाखा प्रबंधक के 1700 पद और सुपरवाईजर सहित अन्य पद सहित कुल 3000 पदों में भर्ती होनी है। छत्तीसगढ़ राज्य में सहकारी सेक्टरों के लिए त्रिस्तरीय सहकारी बनाये जाएंगे नए सेटअप रिवाइज्ड की जाएगी।
join our whatsapp group:-
केवल 259 समिति प्रबंधक 👇
राज्य सहकारिता का जमीनी आधार सहकारी सोसायटी होती है। छत्तीसगढ़ राज्य में सोसायटियों की संख्या 2058 है,परन्तु प्रदेश में केवल 259 समिति प्रबंधक कार्यरत है। 1799 समितियों में प्रभारी सोसायटी प्रबंधक कार्य कर रहें है। सभी प्रभारी प्रबंधको का मूल कार्य धान तौलना है। प्रदेश के कई जिलों में समिति प्रबंधक की संख्या नहीं के बराबर है।छत्तीसगढ़ में एक जिला ऐसा भी है जहां90 सोसायटियों में केवल चार समिति प्रबंधक कार्यरत हैं।
भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी
छत्तीसगढ़ के सहकारिता क्षेत्र में 3000 पदों पर भर्ती लिए प्रक्रिया चल रही है। सहकारिता विभाग की भर्तियां छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )के माध्यम से होगी। सहकारिता विभाग में 3000 पदों पर भर्ती के लिए बहुत जल्द छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा नियम और शर्तें जारी की जाएगी। विस्तृत विज्ञापन जारी होने पर cgshiksha.in वेबसाइट के माध्यम से हम आपको पुनः अवगत कराएँगे। अतः हमारे वेबसाइट cgshiksha.in का नियमित विजिट करते रहिये।
👉 कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड ने भृत्य के 754 पद और सहायक ग्रेड के 234 पद केलिएआवेदन किया आमंत्रित
1 Comments
First the table is cleared of shedding wagers, after which all winners are paid. Where you place your chip or chips on the Roulette table is essential as a result of|as a result of} this determines your guess. When accomplished half in}, you must to} exchange your non-value chips for regular denomination chips that can be used at other games. Make certain you realize where to put your chips for a roulette guess. If you’re unsure, ask the supplier to keep away from forfeiting a guess as a result of|as a result of} your chips 메리트카지노 are in the wrong place. Being a recreation of probability, it's also a recreation where a participant can stroll in and win huge with no ability in any respect.
ReplyDelete