छत्तीसगढ़ पुलिस के 3817 पुलिसकर्मियों को मिला दीवाली गिफ्ट ,छ्गपुलिस विभाग ने जारी किया प्रमोशन निर्देश

 छत्तीसगढ़ पुलिस के 3817 पुलिसकर्मियों को मिला दीवाली गिफ़्ट , विभाग ने जारी किया प्रमोशन निर्देश

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ के जिलों में सिपाही से हवलदार के लिए 2952 और हवलदार से एएसआई के लिए 865 पुलिसकर्मी योग्य पाए गए हैं। इस तरह छत्तीसगढ़ में लगभग 4000 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का दीवाली गिफ्ट मिलाने जा रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अवस्थी ने सभी पुलिसरेंज आईजी को योग्य हवलदार और एएसआई का प्री -प्रमोशन कोर्स शीघ्र आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। 

👉  छत्तीसगढ़ के स्कूलों के अंशकालीन सफाई कर्मियों की बहुत जल्द पूरा हो सकती है मांगें ,मांग पर फैसला के लिए सरकार ने बनाई कमेटी


छत्तीसगढ़ पुलिस हवलदार से एएसआई पद के लिए जिला पुलिस बल के कुल 865 पुलिसकर्मी योग्य पाए गए हैं। जिनमें रायपुर पुलिस रेंज से 190 ,दुर्ग पुलिस रेंज से 146 ,बिलासपुर पुलिस रेंज से 124 ,सरगुजा पुलिस रेंज से 98 और बस्तर पुलिस रेंज से 307 पुलिसकर्मी पदोन्नति हेतु योग्य पाए गए हैं। 



वहीं सिपाही से हवलदार पद में प्रमोशन के लिए जिला पुलिसबलों से 2952 पुलिसकर्मी योग्य पाएं गए हैं। जिनमें रायपुर जिले से 180 ,बलौदाबाजार जिले से 95 गरियाबंद जिले से 72 ,धमतरी जिले से 55 ,महासमुंद जिले से 50 ,जीआरपी से 24 ,पीटीएस माना से 6 ,पुलिस अकादमी चंद्रखुरी से  अअवि से 2 ,दुर्ग जिला से 88 ,बेमेतरा जिला से 45 ,बालोद जिला से 30 ,राजनांदगांव जिला से 93 ,कबीरधाम जिला से 80 ,

👉  मध्यान्ह भोजन रसोईया को मिला शासन से दीवाली गिफ्ट ,मानदेय में हुई 300 रुपये की वृद्धि 


बिलासपुर जिला से 61 ,मुंगेली जिला से 35 ,जांजगीर -चांपा जिला से 62 रायगढ़ जिला से 55 ,कोरबा जिला से 29 ,जीपीएम जिला से 19 ,सरगुजा जिला से 55 ,कोरिया जिला से 33 ,जशपुर जिला से 53 ,सूरजपुर जिला से 62 ,बलरामपुर जिला से 75 ,पीटीएस मैनपाट से 6 ,जगदलपुर जिला से 217 ,कोंडागांव जिला से 198 ,दंतेवाड़ा जिला से 202 ,सुकमा जिला से 194 ,कांकेर जिला से 242 ,बीजापुर जिला से 309 ,और नारायणपुर जिला से 212 पुलिसकर्मी योग्य पाए गए हैं। 


join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group

इन सभी पुलिसकर्मियों के प्रमोशन की कार्यवाही डीजीपी अवस्थी ने सभी रेंज आईजी को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। 

 ये भी पढ़ें -   चपरासी के 754 और सहायक ग्रेड -3 के 234 सरकारी नौकरी पदों पर भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू ,जल्दी करें आवेदन 

Post a Comment

0 Comments