निष्ठा 3.0प्रशिक्षण नवंबर माह का कोर्स FLN 03 और FLN 04 शुरू ,कोर्स में पंजीयन ऐसेकरें

 निष्ठा 3.0प्रशिक्षण नवंबर माह का कोर्स FLN 03 और FLN 04 शुरू ,कोर्स में पंजीयन ऐसेकरें

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ scert द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को निष्ठा 3.0कोर्स का आनलाईन प्रशिक्षण करना अनिवार्य है। जिसमे अक्टूबर माह का प्रशिक्षण कोर्स मॉड्यूल FLN 01 और 02 आप सभी पूर्ण कर लिए होंगे। अब माह नवम्बर का प्रशिक्षण कोर्स माड्यूल FLN 03 "बच्चो की सीखने की प्रक्रिया को समझना "तथा मॉड्यूल FLN 04 "बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता" का प्रशिक्षण 1 नवम्बर से शुरु हो चूका है। 




👉   राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ में2700 पदों पर बंपर नौकरी ,5 नवम्बर से करें ऑनलाइन आवेदन 



नवम्बर माह के कोर्स प्रशिक्षण माड्यूल 03 और04 को पूरा करने से पहले कोर्स में पंजीयन करना 25 नवम्बर तक अनिवार्य है। भले ही आप कोर्स को पूरा माह के अंतिम तारीख तक कर सकते हैं। आईये आपको हम बताते हैं कि माह नवम्बर माह के कोर्स में पंजीयन कैसे करेंगे। 

कोर्स पंजीयन कैसे करें -  👇 



1 अपने मोबाईल पर दीक्षा ऐप को खोलिये।ऊपर दाहिने तरफ सर्च बटन Q दिखाई देगा। जिसे क्लिक करें। क्लिक करने पर सर्च बॉक्स दिखाई देगा ,जिसमे खोजे लिखे बॉक्स में आप कोर्स FLN 03 टाइप कर नीचे सर्च Q को क्लिक करें।  





2 एक नया पेज FLN 03 बच्चो को सीखने की प्रक्रिया को समझना स्क्रीन पर आएगा। जिसके नीचे पंजीयन करें को क्लिक करना होगा इस प्रकार आपका पंजीयन हो जायेगा। फिर आप कोर्स को प्रशिक्षण सीखना शुरु करें को क्लिक करप्रशिक्षण शुरुकर सकते है।



join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group

इसी प्रकार पुनः सर्च बटन पर क्लिक कर सर्च बॉक्स में  कोर्स FLN 04 टाइप कर मॉड्यूल 04 पर भी पंजीयन कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें -   केंद्र सरकार का देशवासियो को दीवाली तोहफा ,डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटाया 


Post a Comment

0 Comments