छत्तीसगढ़ में महिला नगर सैनिक / महिला होमगार्ड के 1715 पदों पर होगी भर्ती,जिलावार पद सेटअप जारी
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द महिला नगर सैनिक / होमगार्ड के 1715 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रदेश के नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी युवतियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका होगी। क्योंकि छत्तीसगढ़ नगर सेना ,अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ सेक्टर -19 अटलनगर ,नवा रायपुर द्वारा प्रदेश के महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण संबंधी कार्य योजना के अंतर्गत छात्राओं के आवासीय संस्थाओं ,कन्या छात्रावासों ,आश्रमों के लिए पूर्व स्वीकृत 1000 महिला नगर सैनिक में से रिक्त 219 पदों को शामिल करते हुए 1496 नवीन महिला सैनिक सहित कुल 1715 पदों पर महिला होमगार्ड सैनिको की भर्ती की जानी है।
जिसके लिए जिलावार रिक्त पद सेटअप जारी कर दिया गया है। CG HOME GUARD VACANCY - 2021 में जिलावार निम्नानुसार रिक्त महिला होमगार्ड की जाएगी।👉 कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गए 3 छात्राओं सहित 11 लोगो की हुई मौत
पद का नाम -नगर सैनिक महिला (फीमेल होमगार्ड )
कुल रिक्त भर्ती योग्य पदों की संख्या -1715 पद
जिलावार महिला होमगार्ड रिक्त पद विवरण यहाँ देखें - 👇
- कोरबा जिला -65 पद
- जांजगीर चांपा जिला -35 पद
- गौरेला -पेंड्रा -मरवाहीजिला -80 पद
- मुंगेली जिला -30 पद
- रायगढ़ जिला -55 पद
- अंबिकापुर जिला -100 पद
- कोरिया जिला -80 पद
- जशपुर जिला -100 पद
- बलरामपुर जिला -100 पद
- सूरजपुर जिला -50 पद
- जगदलपुर जिला -130 पद
- दंतेवाड़ा जिला -100 पद
- कांकेर जिला -70 पद
- नारायणपुर जिला -50 पद
- बीजापुर जिला 120 पद
- सुकमा जिला -135 पद
- कोंडागांव जिला -100 पद
- रायपुर जिला -15 पद
- बलौदाबाजार जिला -55 पद
- गरियाबंद जिला -20 पद
- राजनांदगांव जिला -55 पद
- कबीरधाम जिला -40 पद
- महासमुंद जिला -40 पद
- बालोद जिला -35 पद
- धमतरी जिला -15 पद
- दुर्ग जिला -20 पद
- बेमेतरा जिला -20 पद
- बिलासपुर जिला -0 पद
👉 95 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप 23 नवंबर को होगी आयोजित
छत्तीसगढ़ महिला नगर सैनिक के लिए शैक्षणिक योग्यता यहाँ देखें - 👇
छत्तीसगढ़ महिला नगर सैनिक( होमगार्ड )भर्ती के लिए महिला आवेदक को 10+2 पद्धति के अंतर्गत 10 वी कक्षा ( सर्टिफिकेट परीक्षा )अथवा हायर सेकेण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़ /मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय /महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए।
महिला नगर सैनिक पद के लिए शारीरिक मापदंड यहाँ देखें - 👇
छत्तीसगढ़ महिला नगर सैनिक भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुकअभ्यर्थी को शारीरिक रूप से अपंग ,नॉकनी ,फ्लेट फुट नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी को आँखों से संबंधित कोई भी नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी की आँखों की दृष्टि बिना चश्मा के एक आंख से 6/9 तथा दूसरीआंख से बिना चश्मा के 6/12 से कम नहीं होना चाहिए।
महिला नगर सैनिक की भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रदेश के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर )के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष छूट दी जाएगी। कृपया विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
वेतनमान -cg home guard recruitment 2021 में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह शासन द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान जायेगा।
आवेदन कैसे करें -
विभाग द्वारा जल्द ही भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया जायेगा और आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जायेगा। इच्छुक आवेदकों को सलाह दिया जाता है कि अभी पूर्ण अधिसूचना जारी नहीं किया गया है। जैसे ही बहुत जल्द पूर्ण अधिसूचना जारी की जाएगी हम आपको वेबसाइट के माध्यम से देंगे। अतः आप हमारे वेबसाइट www.cgshiksha.in की नियमित विजिट करते रहिये।
महिला होमगार्ड / सैनिक की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में सम्पादित की जाएगी। चयन प्रक्रिया दस्तावेजों की जाँच ,शारीरिक दक्षता परीक्षा ,नापतौल और लिखित परीक्षा से सभी अभ्यर्थियों को गुजरना होगा तथा शारीरिक परीक्षा में विभिन्न इवेंट होंगे जिसकी कुल अंको की संख्या 100 अंको की होगी।
join our whatsapp group:-
विभागीय विज्ञापन यहाँ नीचे देखें - 👇
ये भी पढ़ें - बिग ब्रेकिंग न्यूज -तीनो कृषि कानून हुए वापस ,देश की अन्नदाताओं की हुई जीत
0 Comments