कक्षा 3,5,8और 10वी NAS परीक्षा टाईम टेबल जारी, 12नवंबर को होगी परीक्षा
Cgshiksha.in रायपुर- छत्तीसगढ के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियो के विषय समझ के स्तर को जांचने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा का आयोजन कक्षा तीसरी, पांचवी, आठवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है। यह परीक्षा 12नवंबर 2021को आयोजित की जा रही है। जिसमें NAS राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की टीम आकर कक्षा अनुरूप विद्यार्थियो की विषय समझ की परीक्षा लेगी।
NAS नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश एवम समय सारणी जारी कर दिया गया है। जारी समय सारणी अनुसार NAS exam 12नवंबर2021को आयोजित की जायेगी। इसके लिए छत्तीसगढ के जिलेवार चयनित स्कूलों की सूची जारी कर दी गई है, जहां NAS की टीम जाकर परीक्षा का आयोजन करेगी।👉 रायपुर से जगदलपुर जा रही महिंद्रा बस पलटी ,12 यात्री गंभीर रूप से घायल
आवश्यक दिशा निर्देश नीचे डाउनलोड कर सकते हैं-👇
NAS exam टाईम टेबल
एग्जाम डेट - 12नवंबर2021
कक्षा तीसरी और पांचवीके लिए- 90मिनट(एक घंटा 30 मिनट )
कक्षा आठवीं और दसवीं के लिए - 120मिनट(दो घंटा )
join our whatsapp group:-
👉 निष्ठा 3.0नवंबर माह प्रशिक्षण "मॉड्यूल FLN 03 बच्चो की सीखने की प्रक्रिया को समझना" का प्रश्नोत्तरी
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पीडीएफ डाउनलोड करें- 👇
जिला मुंगेली में NAS परीक्षा के लिए चयनित शालाओं की सूची देखें
ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ में2700 पदों पर बंपर नौकरी ,5 नवम्बर से करें ऑनलाइन आवेदन
0 Comments