छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर )के 200 पदों पर बंपर भर्ती

 छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर )के 200 पदों पर बंपर भर्ती 

cgshiksha.inरायपुर -संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर )के 200 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जारी किये गए 200 पदों में से 100 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी जबकि शेष 100 पदों पर परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती की जाएगी। उक्त सुपरवाईजर /पर्यवेक्षक के विज्ञापित पदों में छत्तीसगढ़ के केवल योग्यताधारी महिला अभ्यर्थी ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

उक्त विज्ञापित महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक /सुपरवाईजर के 200 पदों की भर्ती की कार्यवाही छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )द्वारा की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन का अच्छी तरह अध्ययन कर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करें।

👉   सड़क हादसे में प्रधानपाठक की मौत ,गुस्साए लोगो ने किया चक्काजाम  

विभागीय विज्ञापन नीचे देखें - 👇 



संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक /सुपरवाईजर के भर्ती के लिए जारी विज्ञापन अनुसार 200 महिला सुपरवाईजर (पर्यवेक्षक )के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन 200 महिला पर्यवेक्षकों की भर्ती में 100 पदों पर सीधी भर्ती और 100 पदों पर परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से होगी। उक्त महिला पर्यवेक्षक /सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के आधिकारिक वेबसाइट में 3 दिसंबर 2021 से किया जा सकता है। विभागीय एवं व्यापम द्वारा जारी विज्ञापन का अच्छी तरह से पढ़कर अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

👉धान बेचने के लिए टोकन लेने के दौरान भगदड़ मचने से 17 महिला किसान घायल 

विज्ञापित पद विवरण यहाँ देखें -  👇  



  • पद का नाम -पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर ) 
  • पद श्रेणी -तृतीय श्रेणी कार्यपालिक 
  • कुल विज्ञापित पद -200 पद (100 पद सीधी भर्ती ,100 पद परिसीमित सीधी भर्ती )

आरक्षणवार विज्ञापित पदकी जानकारी यहाँ नीचे देखें - 👇  



  • खुली सीधी भर्ती कुल पद -100 पद 
  • अनारक्षित पद-42 
  • अनुसूचित जनजाति -32 
  • अनुसूचित जाति -12 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग -14 
  • *परसीमित सीधी भर्ती कुल पद -100 पद 
  • अनारक्षित पद -41 
  • अनुसूचित जनजाति -31 
  • अनुसूचित जाति -11 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग -14 
  • बैकलॉग पद -03 

👉    छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती 2021 नोटिफिकेशन जारी ,171 पदों के भर्ती के लिए होगी परीक्षा 

पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) पद के लिए वेतनमान यहाँ नीचे देखें -  👇  



महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर )के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन लेवल -06 के आधार पर 5200 -20200 ग्रेड वेतन 2400 पर मासिक भुगतान किया जायेगा। 

परीक्षा कार्यक्रम एवं निर्धारित ऑनलाइन आवेदन तिथि यहाँ नीचे देखें - 👇  



ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -03 दिसंबर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -30 दिसंबर 2021 की 11.59बजे मध्य रात्रि तक 

परीक्षा की संभावित तिथि -23 जनवरी 2022 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group  

और ज्यादा जानकारी के लिए संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी विज्ञापन नीचे देखें - 👇 



👉 मिडलाइन आंकलन समय सारणी जारी ,कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक की मिडलाइन आंकलन 29 दिसंबर से  

टीप :-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )के माध्यम से शीघ्र ही उक्त पदों के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया जायेगा। अतः www.cgshiksha.in वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहिये।    

Post a Comment

0 Comments