पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 नवम्बर तक कर सकते हैं आनलाईन आवेदन ,आनलाईन जाति ,निवास ,आय प्रमाण पत्र है जरुरी

 पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 नवम्बर तक कर सकते हैं आनलाईन आवेदन ,आनलाईन जाति ,निवास ,आय प्रमाण पत्र है जरुरी 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ के छात्रों के पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 1 नवंबर 2021 से छात्रवृत्ति पोर्टल ओपन होने के बाद आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। योजना का लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी सरकारी व निजी कालेजों और आईटीआई में एडमिशन लिए हुए छात्र /छात्राओ को छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन ने 30 नवंबर अंतिम तिथि तय की गयी है। 


👉   निष्ठा 3.0प्रशिक्षण नवंबर माह का कोर्स FLN 03 और FLN 04 शुरू ,कोर्स में पंजीयन ऐसेकरें

आवेदन भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज देखें  - 👇   



*पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आनलाईन दस्तावेज आय प्रमाण पत्र ,जाति  प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। 

*अतः आनलाईन आवेदन करने के लिए छात्र अपने नजदीकी च्वाइस सेंटरों से छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन तत्काल करा लेवें। आनलाईन दस्तावेज (आय ,जाति और निवास प्रमाण पत्र )के बगैर किसी भी प्रकार की स्कालरशिप नहीं दी जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी छात्र /छात्राओं की होगी। 

👉   राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ में2700 पदों पर बंपर नौकरी ,5 नवम्बर से करें ऑनलाइन आवेदन 



*इस संबंध में आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित समस्त शासकीय /अशासकीय महाविद्यालयों ,विष्वविद्यालयों ,इंजीनियरिंग कालेज ,मेडिकल कालेज ,नर्सिंग कालेज ,पॉलिटेक्निक कालेज ,आईटीआई अदि के प्राचार्य /संस्था प्रमुखो,छात्रवृत्ति प्रभारी ,एवं अध्ययनरत अनुसूचित जाति ,जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं ,को सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 के आनलाईन छात्रवृत्ति के पंजीयन ,स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। 

👉  चपरासी के 754 और सहायक ग्रेड -3 के 234 सरकारी नौकरी पदों पर भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू ,जल्दी करें आवेदन 

संस्थाओं के प्रस्ताव /स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा निर्धारित तिथि देखें - 👇  



*विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु नवीन /नवनीकरण -01-11-2021 से 30-11-2021तक 

*ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु -01-11-2021से 10-12-2021तक 

*सेन्सन ऑर्डर लॉक करने हेतु -   01-11-2021से 20-12-2021तक

*Disburse शासकीय /अशासकीय -25-12-2021 तक 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group

निर्धारित तिथियों के बाद शिक्षा सत्र 2021-22 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे। साथ ही ड्राफ्ट ,सेंसन ऑर्डर ,लॉक करने का वासर भी नहीं दिया जायेगा। शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु ऑनलाइन पोस्ट छात्रवृत्ति (कक्षा 12 वी से उच्चतर )के पंजीयन ,स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही पोर्टल http://postmatric.scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं। 

आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जारी आदेश देखें  - 👇 





ये भी पढ़ें -   केंद्र सरकार का देशवासियो को दीवाली तोहफा ,डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटाया 

Post a Comment

0 Comments