छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा CGTET के लिएऑनलाइन आवेदन शुरू ,19 दिसंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

 छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा CGTET के लिएऑनलाइन आवेदन शुरू ,19 दिसंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 

cgshiksha.in रायपुर 15 दिसंबर -छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा CGTET की परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार CGTET -2020 की परीक्षा की संभावित तिथि 09-01-2022 निर्धारित की गई है।पिछले समय 14 फरवरी 2020 से 01 मार्च 2020 तक व्यापम द्वारा आवेदन लिए गए थे। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा -2020 ,22 मार्च 2020 को होनी थी जिसे संशोधित कर व्यापम द्वारा नई प्रेस -विज्ञपत्ति जारी किया गया है।



छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् ,छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET -20 )प्राथमिक (कक्षा पहली से पांचवी )एवं उच्च प्राथमिक (कक्षा छठवीं से आठवीं )लेकिन कोरोना संक्रमण काल होने के कारण छत्तीसगढ़ पात्रता परीक्षा दिनांक 22 मार्च 2020 को आयोजित किया जाना था। लेकिनकोरोना संक्रमण काल के कारण उक्त परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब कोरोना काल की नियंत्रण को देखते हुए व्यापम ने CGTET -2020 के लिए नया संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया  गया है।

👉हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद 317 शिक्षक पद के लिए नियुक्ति आदेश जारी ,देखें किसे कहां मिला पोस्टिंग  

नए अभ्यर्थी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन - 👇   


पिछले समय सीजीटीईटी -20 के लिए 14 फरवरी से 01 मार्च 2020 तक आवेदन लिया गया था। इस बार व्यापम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जो अभ्यर्थी पिछले समय अपना आवेदन कर लिया था ,उसे नयाआवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। नया आवेदन भरने के लिए व्यापम ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन अनुसार अभ्यर्थी अपना CGTET -20 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर की रात्रि 11.59 बजे तक कर सकते हैं। 

👉सहायक शिक्षकों के विधानसभा घेराव से राजधानी रायपुर हुई जाम ,15 दिसंबर को जेल भरो आंदोलन का किया ऐलान 

व्यापम द्वारा जारी संशोधित नोटिफिकेशन अनुसार समय -सारणी विवरण यहाँ देखें - 👇  


पुनः ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -15-12.2021 से 

आवेदन की अंतिम तिथि -19-12-2021 तक 

त्रुटि सुधार -20 से 21 दिसंबर 2021 तक   

परीक्षा की संभावित तिथि -09-01-2022 

प्रथम पेपर -सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक 

द्वितीय पेपर -दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक 

नोट -जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं और अब परीक्षा नहीं दिलाना चाहते ,ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क वापसी की सुविधा व्यापम द्वारा दी जाएगी। 


join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsap group-D

Join our Telegram Group   

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ शिक्षक प्रात्रता परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए छहत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन संबंधी परीक्षा शुल्क संबंधी ,तिथि संबंधी ,आवेदन शुल्क संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। 

व्यापम द्वारा जारी संशोधित प्रेस विज्ञप्ति यहाँ नीचे देखें - 👇  



 ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर )के 200 पदों पर बंपर भर्ती   

Post a Comment

0 Comments