छत्तीसगढ़ निष्ठा प्रशिक्षण 3.0 माह दिसंबर कोर्स मॉड्यूल FLN -05 औरFLN - 06 शुरू ,कोर्स में पंजीयन ऐसे करें
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ SCERT द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त अनुदान प्राप्त और शासकीय प्राथमिक शालाओं के कक्षा पहली से पांचवी तक कक्षाओं को पढ़ाने वाले समस्त शिकशिक्षकों और प्रधानपाठकों को निष्ठा प्रशिक्षण 3.0 करना अनिवार्य है।
जिन शिक्षकों ने निष्ठा प्रशिक्षण में ऑनलाइन प्रशिक्षण नहीं कर रहे हैं ,उन शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए SCERT और जिला शिक्षा अधिकारियो के द्वारा कड़ी कार्यवाही करने के लिए आदेश निकाला गया है।
माह दिसंबर का निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल FLN - 05 "विद्या प्रवेश "एवं "बालवाटिका "की समझ और मॉड्यूल FLN -06 "बुनियादी भाषा और साक्षरता "का प्रशिक्षण 1 दिसंबर से शुरुवात हो चुकी है। दिसंबर माह के मॉड्यूल FLN 05 और मॉड्यूल FLN -06 " को करने के लिए पहले कोर्स में पंजीयन करना 25 दिसंबर तक है। भले ही आप कोर्स को पंजीयन करने बाद माह के अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 तक पूरा सकते हैं। आईये हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि माह दिसंबर 2021 की निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण में कोर्स पंजीयन करना है।
👉 मिडलाइन आंकलन समय सारणी जारी ,कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक की मिडलाइन आंकलन 29 दिसंबर से
माह दिसंबर निष्ठा प्रशिक्षण में पंजीयन कैसे करें - 👇
सबसे पहले अपने मोबाईल पर दीक्षा ऐप को ओपन कीजिये।
अब ऊपर दाहिने तरफ सर्च बटन Q दिखाई दे रहा है। इस Q पर क्लिक कीजिये।
इसी स्क्रीन पर नीचे ब्लू रंग के बीच "कोर्स में नामांकन कीजिये"को क्लिक कर आप कोर्स पर नामांकन कर सकते है और कोर्स का प्रशिक्षण शुरू कर सकते हैं। इसी प्रकार आप इसी प्रक्रिया द्वारा मॉड्यूल FLN 06 कोर्स में भी पंजीयन कर सकते हैं।
join our whatsapp group:-
प्रश्नोत्तरी में 70 %अंक लाना अनिवार्य है - 👇
हम आपको बताते हैं कि प्रत्येक मॉड्यूल के अंत में प्रश्नोत्तरी करना पड़ता है। ये प्रश्नोत्तरी 20 प्रश्नो का होता है। जिसमें आपको 70 %अंक लाना अनिवार्य है तभी SCERT द्वारा कोर्स पूर्णता का प्रमाणपत्र ऑनलाइन जारी किया जायेगा। अतः आपको हम बता दें कि हम अपने वेबसाइट www.cgshiksha.in बहुत जल्द आपको मॉड्यूल FLN 05 और मॉड्यूल FLN -06 "का प्रश्नोत्तरी उत्तर सहित दे रहे हैं ताकि आप शत -प्रतिशत अंक प्राप्त कर सकें। अतः आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहिये।
👉छत्तीसगढ़ हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी की वार्षिक परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से होगी शुरू
0 Comments