वेतन विसंगति को बजट प्रस्ताव में शामिल करने और उच्च वर्ग शिक्षक प्रमोशन में एमए अंग्रेजी को भी मौका देने सहित मांगे फेडरेशन ने शिक्षामंत्री और प्रमुख सचिव से रखी
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने प्रदेश के शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसायसिंह टेकाम और प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के नाम पर संयुक्त संचालक को आज रायपुर में ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव मिश्रा की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त संचालक शिक्षा को सौंपे ज्ञापन में हड़ताल अवधि का वेतन आदेश जारी करने और वेतन विसंगति का प्रस्ताव बजट में शामिल करने की मांग की है।
फेडरेशन के ज्ञापन में कौन -कौन सी मांगें हैं शामिल - 👇
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने आज शिक्षामंत्री और प्रमुख सचिव के नाम सौपे गए ज्ञापन के बारे में बताया कि ज्ञापन में हमने अनिश्चिकालीन हड़ताल अवधि 18 दिन की वेतन जारी करने हेतु शीघ्र आदेश जारी करने ,वेतन विसंगति प्रस्ताव आगामी बजट में शामिल करने ,प्रमोशन के लिए रिक्त पदों का प्रकाशन अविलंब करने ,उच्च वर्ग वर्ग शिक्षक और प्राथमिक प्रधानपाठक के पद में प्रमोशन आदेश एक ही तिथि को जारी करने पदोन्नति के उपरांत काउंसलिंग से पोस्टिंग करने की मांग प्रदेश के शिक्षामंत्री और प्रमुख सचिव से की है।
गणित की प्रमोशन उपरांत रिक्त पदों में स्नातक कामर्स को और उच्च वर्ग शिक्षक के लिए एमए अंग्रेजी को भी मान्य किया जावें - 👇
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने बताया कि दिए गए ज्ञापन में इस बात की भी मांग की गई है कि गणित विषय की पदोन्नति उपरांत भी अगर गणित विषय की सीट खाली रह जाती है तो वाणिज्य संकाय के स्नातक धारी शिक्षक को प्राथमिकता दी जाये। UTD संस्कृत के लिए संस्कृत में स्नातक /स्नातकोत्तर की योग्यता को मान्य किया गया है। इसी प्रकार UDT अंग्रेजी के लिए भी अंग्रेजी स्नातक के साथ -साथ स्नातकोत्तर अंग्रेजी की योग्यता को भी मान्य किया जाये।
join our whatsapp group:-
आज ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवमिश्रा ,शैलजा शुक्ला ,सत्यप्रकाश सिन्हा ,शिवचरण नेताम ,धनंजय कुमार ,विजेंद्र यादव ,वीरसिंह ,जगमोहनसिंह ,अजयकुमार केरकेट्टा ,भूपेंद्रसिंह आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।
0 Comments