खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (फूड इंस्पेक्टर )के 84 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन 30 जनवरी तक आमंत्रित

 खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (फूड इंस्पेक्टर )के 84 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन 30 जनवरी तक आमंत्रित 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ शासन,खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में रिक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (फूड इंस्पेक्टर )के 84 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से आनलाईन आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )की ऑफिशियल वेबसाइट आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ के स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगारों के पास इस सरकारी नौकरी को प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। अतः छत्तीसगढ़ के स्नातक पास अभ्यर्थी खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के लिए विज्ञापित पद के लिए जरूर आनलाईन आवेदन करें। 

स्नातक उत्तीर्ण छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो उम्मीदवार अपना कैरियर छत्तीसगढ़ फ़ूड इंस्पेक्टर जॉब 2022 लिए आनलाईन आवेदन करने के इच्छुक हैं ,वह उम्मीदवार व्यापम द्वारा जारी Chhattisgarh food inspector jobs 2022  विज्ञापन नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन कर समस्त शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा का भली भांति  जानकारी प्ऱप्त कर निर्धारित तिथि से पहले आनलाईन आवेदन फार्म भर सकते हैं। 

👉व्यापम ने छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ में सहायक ग्रेड 3 ,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और आतंरिक अंकेक्षण के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन  

CG Food Inspector Jobs 2022 (छग.खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती 2022 )की समस्त जानकारी आप नीचे देख सकते हैं - 👇 


भर्ती के विज्ञापित पद का नाम -छग.खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक(फ़ूड इंस्पेक्टर )

भर्ती के लिए विज्ञापित कुल पद -84 पद 

पद के लिए विज्ञापन जारी होने की तिथि -4 जनवरी 2022 

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि - जनवरी 2022 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -30 जनवरी 2022 

परीक्षा की संभावित तिथि -20 फरवरी 2022 

भर्ती विभाग का नाम -खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संरक्षण विभाग छग 

नौकरी की श्रेणी -नियमित भर्ती 

ऑफिशियल साइट -vyapam.cgstate.gov.in

विज्ञापित पदों की आरक्षणवार जानकारी यहाँ निचे देखें -  👇



विज्ञापित कुल पद -84 पद 

अनारक्षित -36 पद (मुक्त -18 ,महिला -11 ,भूतपूर्व सैनिक -4 ,निःशक्तजन -2 )

अनुसूचित जाति -10 पद (मुक्त -5 ,महिला -3 ,भूतपूर्व सैनिक -1 ,निःशक्तजन -1 )

अनुसूचित जनजाति -26 पद (मुक्त -15 ,महिला -8 ,भूतपूर्व सैनिक -2 ,निःशक्तजन -1 ) 

अन्य पिछड़ा वर्ग -12 पद (मुक्त -7 ,महिला -3 ,भूतपूर्व सैनिक -1 ,निःशक्तजन -1 )

आवश्यक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा यहाँ नीचे देखें - 👇 


छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (Food Inspector )पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था /बोर्ड /विश्वविद्यालय  किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। योग्यता संबंधी  अधिक जानकारी के लिए व्यपम द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र की गणना 01-01-2021 की स्थिति में न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति ,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और PH उम्मीदवारों को शासन के नियमानुसार अधिकतम  सीमा में छूट की पात्रता दी जाएगी।

 👉कक्षा दसवीं और बारहवीं  की प्रेक्टीकल परीक्षाएं होगी 10 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के मध्य  

वेतनमान -

खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार वेतनमान देय  होगा। 

*minimum -38750 ,maximum -58000 +gredpay 

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents) यहाँ देखें - 👇  


*आधार कार्ड 

*रंगीन पासपोर्ट साईज वर्तमान समय का फोटोग्राफ्स 

*मोबाइल नंबर 

*ईमेल आईडी एड्रेस 

*10 की अंकसूची (जन्मतिथि सत्यापन हेतु )

*उच्च योग्यता स्नातक /स्नातकोत्तर /डिप्लोमा /डिग्री प्रमाण पत्र 

*जाति प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी 

*मूल निवास प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी 

*अगर उम्मीदवार विकलांग है तो विकलांगता प्रमाणपत्र 

*अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

 join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group E

Join our Telegram Group  

आनलाईन आवेदन कैसे करें ,स्टेप बाई स्टेप देखें -  👇  


*सबसे पहले विभागीय वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in  खोलें। 

*वेबसाइट खोलने के बाद इसमे Press Release Notification  जाइये। 

*नोटिफिकेशन में आपको विभागीय अधिसूचना CG Food Inspector Recruitment दिखेगा। 

*जिसे डाउनलोड कर अध्ययन  लेवें। 

*आपके सामने पूरा आवेदन  खुल जायेगा। 

*आवेदन फार्म खुलने पर सबसे पहले पंजीयन कर लें। 

*फार्म में मांगी गई समस्त जानकारी को सावधानीपूर्वक भर लें। 

*आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भर लेवें। like -

*रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ,आवेदित पद , आपका पूरा नाम ,मोबाईल नंबर ,ईमेल और अपना शैक्षणिक और स्थायी पता का विवरण दर्ज करें। 

*आवेदक आवेदनफीस को आनलाईन डेबिट कार्ड ,नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

*अंतिम में  भरे हुए ऑनलाइन आवेदन फार्म को सब्मिट कर लें।  

आवेदन शुल्क यहाँ देखें - 👇  


अनु जाति /अनु जनजाति /PH उम्मीदवारों के लिए आनलाईन आवेदन शुल्क 200 रुपये ,अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये अकड़न शुल्क निर्धारित है।

इसे भी पढ़ें -संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने सहायक शिक्षकों के वरिष्ठता सूची जारी कर मंगाया दावा आपत्ति 

Post a Comment

0 Comments