छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितमरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी आज भी जारी ,1615 पॉजिटिव केस

 छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितमरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी आज भी जारी ,1615 पॉजिटिव केस 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ में नए साल 2022 की आगमन के साथ कोरोना ने फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है। कल की अपेक्षा आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में खासी वृद्धि मिली है। कल 04 जनवरी को छत्तीसगढ़ में 1059 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे और आज 05 जनवरी को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1615 मरीज मिले हैं जो प्रदेश लिए चिंता का विषय है।


👉   बिलासपुर में नाईट कर्फ्यू लागू ,स्कूल और कॉलेज बंद 


आज प्रदेश के रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 491 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं ,वही बिलासपुर जिले में 250 केस ,दुर्ग में 187 केस ,रायगढ़ जिले में 157 पॉजिटिव केस मिले हैं। वही आज रायपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 4562 हो गई है। 



  छत्तीसगढ़ जिलेवार कोरोना केस की जानकारी  5 जनवरी रात 8 बजे की स्थिति में नीचे देखें - 👇  






Post a Comment

0 Comments