निष्ठा प्रशिक्षण माह जनवरी मॉड्यूल FLN 08 सीखने का आंकलन का प्रश्नोत्तरी

 निष्ठा प्रशिक्षण माह जनवरी मॉड्यूल FLN 08 सीखने का आंकलन का प्रश्नोत्तरी 

cgshiksha.in रायपुर -प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठकों और शिक्षक साथियों नमस्कार और आप सभी को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनायें। शिक्षक साथियों जैसा की आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद् रायपुर द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय और अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओ के शिक्षकों के लिए निष्ठा 3.0 दीक्षा ऐप पर ऑनलाइन प्रशिक्षण चलाया जा रहा है जिसमें 12 मॉड्यूल प्रशिक्षण पूरा करना है। अभी जनवरी माह का प्रशिक्षण कोर्स मॉड्यूल 7 और 8 दीक्षा ऐप पर उपलब्ध हो चुकी है। जिसे आपको 25 जनवरी तक पंजीयन कर माह के अंत तक पूरा करना है। 


👉निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 7 प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण का प्रश्नोत्तरी 


शिक्षक साथियो इस प्रशिक्षण के अंत में आपको प्रश्नोत्तरी करना होता है। जिसमें 70 %अंक प्राप्त होने पर ही प्रशिक्षण पूर्ण होने का सर्टिफिकेट दिया जाता है। अतः हम आज आपके लिए मॉड्यूल FLN 08 "सीखने का आंकलन" के लिए 40 प्रश्नोत्तरी लेकर आए हैं जिसमें से 20 प्रश्न आपके मॉड्यूल में पूछा जायेगा। आप इन 40 प्रश्नों और उनके उत्तर को पहले एक कॉपी पर नोट कर लीजिये फिर प्रश्नोत्तरी कीजिये। इससे आपको 100 %अंक प्राप्त होंगे। 

👉निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 7 प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण का प्रश्नोत्तरी 

तो लीजिये मॉड्यूल 8 का प्रश्नोत्तरी नीचे यहाँ देखें -   👇


प्रश्न 1 .खिलौने वाले टेलीफोन और बोलती पुस्तकें तकनीकी सहायता प्राप्त खिलौने है ,जो काफी हद तक ,,,,,,,को बढ़ावा देते हैं। 

2 .जारी आंकलन सूचना ,,,,,,,,,,,के लिए आवश्यक है। 

3 .एक एच पी सी (होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड )के संकेतकों में शामिल है -

4 .हम बुनियादी अवस्था में बच्चों को एफएलएन सीखने के लिए निम्न द्वारा प्रोत्साहित करते हैं ?

5 .कौन सा पोर्टफोलियों का हिस्सा नहीं है ?

6 .शिक्षकों को आदर्श साक्षर /गणितीय व्यव्हार की आवश्यकता होती है -

7 .कक्षा में वे कौन से क्षेत्र होते हैं ,जहाँ बच्चों का विकास के विशिष्ट क्षेत्र से संबंधित प्रायोगिक सामग्री मिलती है ?

8 .पढ़ने का बहाना करने के लिए एक गतिविधि है -

9 .शिक्षण अधिगम युक्तियों में हास्य और मजा शामिल करने से सीखना बन जाता है -

10 .जब शिक्षक बच्चे से कहानी का पुस्तक का मुख आवरण और पीछे का आवरण दिखाने को कहता है ,तो शिक्षक ,,,,,,,,,,में प्रगति का अवलोकन और आंकलन कर रहा है -

👉स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और डीईओ को दिया निर्देश -31 जनवरी तक शिक्षकों को पदोन्नति दें 

प्रश्न क्रमांक 1 से 10 तक के उत्तर यहाँ नीचे देखें -   👇


उत्तर 1 .भाषा एवं संप्रेषण कौशलों  

2 .विकासात्मक उपयुक्त एफएलएन कार्यक्रम के नियोजन एवं कार्यान्वयन

3 .21 वी शती कौशल जैसे कि समीक्षात्मक चिंतन

4 .खेल आधारित ,गतिविधि आधारित ,ठोस अनुभवों और खिलौने 

5 .कक्षा में उत्तर देना 

6 .गतिविधियों के लिए निर्देश देते समय 

7 .सीखने के गतिविधि केंद्र 

8 .बुनियादी साक्षरता 

9 .सरल और बेहतर समझ के साथ प्रेरणादायक 

10 .बुनियादी साक्षरता 

👉  शिक्षकों का प्रमोशन आदेश राजपत्र में हुआ प्रकाशित ,30000 सहायक शिक्षक बनेंगे प्रधानपाठक और शिक्षक  

प्रश्न क्र 10  से आगे का प्रश्न यहाँ नीचे देखें -   👇


प्रश्न 11 .बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की शिक्षण -अधिगम प्रक्रिया में खिलौना आधारित शिक्षण विधि को एकीकृत करने का अंतिम लक्ष्य है -

12 .बच्चे विविध पृष्ठभूमियों से आते हैं और विविध प्रकार के अवलोकन एक वास्तविक विस्तृत आंकड़ा प्रदान करते हैं जिस पर शिक्षक कर सकता है -

13 .बुनियादी और प्राथमिक स्तर पर आने वाले बच्चों का आयु वर्ग क्या होता है ?

14 .परिभाषा से ,360 रिपोर्ट है -

15 .छोटे बच्चे के एफएलएन के लिए सीखने और विकास के अवलोकन और आंकलन के लिए निम्नलिखित तकनीक की आवश्यकता होती है -

16 .खिलौनों और शैक्षणिक खेल सामग्री को विकासात्मक रूप से उपयुक्त ,सांस्कृतिक रूप से उचित और ,,,,,,,,होना चाहिए। 

17 .बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रशिक्षण में शामिल होना चाहिए -

18 .किये हुए आंकलन को अभिभावकों को संप्रेषित किया जाना आवश्यक है -

19 .एफएलएन में शिक्षक बच्चों का सबसे अच्छा काम एकत्रित करता है और उसे एक फाइल फोल्डर में सीखने के प्रमाण के रूप में रखता है। फोल्डर को कहा जाता है -

20 .शिक्षक को दिवतीय भाषा पर बल नहीं देना चाहिए -

👉पंडित सुंदरलाल शर्मा शासकीय मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र 2022 के लिए प्रवेश प्रारंभ  

प्रश्न 11 से 20 तक के उत्तर यहाँ नीचे देखें -   👇


उत्तर 11 .बच्चों की समीक्षात्मक चिंतन ,सृजनात्मक सोच ,संवाद करने ,उच्च श्रेणी की विकासात्मक उपयुक्त पुस्तकों का आनंद लेने ,स्वतंत्रतापूर्वक अभिव्यक्त करने और समस्या समाधान करने में सहायता करना। 

12 .बच्चों के साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रवीणता स्तर में सुधार लाने के लिए चिंतन और उपयुक्त योजना का विकास। 

13 .3-11 वर्ष 

14 .समग्र और बहुआयामी 

15 .विविध उपकरण और आंकलन की तकनीके 

16 .सभी बच्चों की रुचियों से जुड़ा और सीखने के प्रतिफलों से सुयोजित 

17 .प्री -स्कूल और सभी प्राथमिक शिक्षकों को 

18 .उपयुक्त पूर्वनिर्धारित अंतराल पर 

19 .पोर्टफोलियों 

20 .यदि बच्चा सहज नहीं है। 

👉2022 की बजट के लिए शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री के बीच 11  जनवरी को होगी बैठक ,सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए क्या होगा बजट में राशि प्रावधान 

प्रश्न 20 से आगे का प्रश्न यहाँ नीचे देखें - 👇 


प्रश्न 21 .आकलन सूचना शिक्षक की एफएलएन पठन सामग्री का निर्णय और नियोजन करने में सहायता करती है -

22 .गणित या हस्तकौशल क्षेत्र शिक्षकों को बच्चों के बारे में एक अपरिपक्व आकलन प्रदान करेगा -

23 .बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए आकलन ,,,,,,सुनिश्चित करने में सहायता करता है। 

24 .आकलन नियोजित ,व्यवस्थित और संरचित होता है और ,,,,,,,का अभिन्न अंग है -

25 .गतिविधियों में बच्चों की सक्रीय संलग्नता प्राप्त करने के लिए प्रमुख है -

26 .बाल केंद्रित समय पर किया गया आकलन बच्चों को स्कूल के लिए तैयार होने और ,,,,,,,में मदद करेगा -

27 .गणित या हस्तकौशल क्षेत्र में नहीं होता -

28  .पहेलियों पर काम करना और उन्हें सुलझाना बुनियादी संख्या ज्ञान की गतिविधि है ,किन्तु यह भी संकेत करती है -

29 . .एफएलएन में आकलन का उद्देश्य है -

30 .निम्नलिखित में से कौन सा रुब्रिक को आकलन के साधन के रूप में प्रयोग करने के लिए सही नहीं है -

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group E

Join our Telegram Group  

प्रश्न क्र 21 से 30 तक का उत्तर यहाँ नीचे देखें -  👇  


उत्तर 21 .बच्चों के सीखने को सतर्क अवलोकन के साथ उपयुक्त शिक्षण विधि का प्रयोग करते हुए पढ़ाने और मार्गदर्शन करने के लिए 

22 .संज्ञानात्मक विकास 

23 .सीखने की अयोग्यताओं और संभाव्य योग्यताओं की प्रारंभिक पहचान 

24 .पाठ्यचर्या /पाठ्यक्रम 

25 .360 डिग्री 

26 उन्हें स्वस्थ ,संज्ञानात्मक और भावात्मक रूप से सक्षम व्यक्ति के रूप में विकसित करने 

27 .पेंट और ब्रुश 

28 .सूक्ष्म गत्यात्मक योग्यताएं 

29 .बुनियादी अवस्था पर काम करने वाले शिक्षकों को बच्चों के साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए सीखने के स्तर के ठोस सूचना प्रदान करना। 

30 .एक शिक्षक के लिए बच्चे को उत्तीर्ण /अनुत्तीर्ण करने का अवसर 

👉    स्वामी आत्मानंद स्कूल में फूटा कोरोना बम ,स्कूल में 40 मिले कोरोना पॉजिटिव ,मचा हड़कंप  

आगे प्रश्न क्र 31 से 40 तक के प्रश्न यहाँ निचे देखें -  👇


प्रश्न 31 .360 डिग्री रिपोर्ट कार्ड में शामिल होगा -

32 .शिक्षक को सकारात्मक होना चाहिए ,,,,,,,,,,,,के लिए -

33 .जब एक बच्चा खिलौनों को एक पंक्ति में सबसे बड़े से सबसे छोटे की ओर रखता हो तो शिक्षक वास्तव में बच्चे की ,,,,,,,,,,,में प्रगति का अवलोकन कर रहा है -

34 .कक्षा पुस्तकालय या साक्षरता क्षेत्र में निम्नलिखित नहीं होता -

35 .एच पी सी कार्ड घर और स्कूल के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी होगा और इसके साथ नियमित अभिभावक शिक्षक मीटिंग होगी -

36 .बच्चों के अवलोकन और विश्वसनीय सूचना एकत्र करने का तरीका नहीं है -

37 .एक बच्चा एक पंक्ति में राखी वस्तुओं को छू और गिन रहा है ,शिक्षक बच्चे की ,,,,,,,,,में प्रगति का अवलोकन कर रहा है -

38 .नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्कूल आधारित आकलन के लिए सभी बच्चों का प्रगति कार्ड जो अभिभावकों को सम्प्रेषित किया जायेगा ,होगा -

39 .निम्नलिखित में से कौन सी एफएलएन गतिविधि नहीं है ?

40 .अभिभावक घर पर बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा और प्रोत्साहन ,,,,,सुनिश्चित करके दे सकते  हैं। 

👉  शिक्षकों का प्रमोशन आदेश राजपत्र में हुआ प्रकाशित ,30000 सहायक शिक्षक बनेंगे प्रधानपाठक और शिक्षक 

प्रश्न क्र 31 से 40 तक के प्रश्न के उत्तर यहाँ नीचे देखें -👇


उत्तर 31 एक बच्चे के व्यक्तित्व के सभी पहलू 

32 .प्रत्येक बच्चे के सीखने 

33 .बुनियादी संख्या ज्ञान के तहत क्रमबद्ध करने का कौशल 

34 ब्लॉक बिल्डिंग 

35 .अपने बच्चों की समग्र शिक्षा और विकास में अभिभावकों /परिवारों को सक्रिय सहभागी बनाने के लिए 

36 .साथी शिक्षक से बात करना 

37 .बुनियादी संख्या ज्ञान 

38 .समग्र स्वरूप का 

39 पेंसिल को निर्दिष्ट डिब्बे में रखना 

40 .आयु उपयुक्त श्रेणीबद्ध कहानी पुस्तकें ,खिलौने और हस्तकौशल्य वस्तुएं 

इसे भी पढ़ें -  8 वी ,10 वी और बारहवीं पास बेरोजगारों के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरी ,जल्दी करें आवेदन 

Post a Comment

0 Comments