स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य और व्याख्याता,प्रधानपाठक और व्यायाम शिक्षक का ट्रांसफर आदेश जारी

 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य और व्याख्याता ,प्रधानपाठक और व्यायाम शिक्षक का ट्रांसफर आदेश जारी  

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शिक्षा विभाग में एक और ट्रांसफर आदेश जारी किया है। आज दिनांक 03-01-2022  छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों की एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनककुमार द्वारा ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है।


ट्रांसफर आदेश में प्राचार्य ,व्याख्याता ,प्रधानपाठक और व्यायाम शिक्षक शामिल -  👇   


छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश में प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत प्राचार्य ,व्याख्याता ,प्रधानपाठक और व्यायाम शिक्षकों के नाम शामिल है। जारी आदेश अनुसार 8 प्राचार्य ,22 व्याख्याता ,2 पूर्व माध्यमिक शाला प्रधानपाठक और 1 व्यायाम शिक्षक शामिल है। इन सभी अधिकारी /कर्मचारियों का तबादला आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थायी रूप से किया गया है।


 join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group E

Join our Telegram Group 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट यहाँ नीचे देखें -  👇    













👉2022 की बजट के लिए शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री के बीच 11  जनवरी को होगी बैठक ,सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए क्या होगा बजट में राशि प्रावधान 

Post a Comment

1 Comments

  1. Foreign online bookies are skeptical of Korean Citizen Cards and driving licenses when used as picture ID. If you don’t have a Korean passport, you'll be able to|you possibly can} apply for one at any of the 14 provincial workplaces for fast processing or can even apply at native metropolis corridor (7-10 days to process). E-wallets and online bookies will ask you one time to ship a photo ID and proof of tackle. He added that the gangs have been working constantly in the country for years. 로스트아크 As such, the precise quantity of gambling happening is likely going} a lot higher than the police have uncovered.

    ReplyDelete