स्वास्थय विभाग रायपुर में 202 अस्थायी पदों पर भर्ती ,18 जनवरी 2022 से वॉक -इन -इंटरव्यू पद पूर्ति तक
cgshiksha.in रायपुर -स्वास्थ्य विभाग रायपुर द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए 202 अस्थायी पदों पर भर्तियां निकाली गई है। स्वास्थय विभाग रायपुर को कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु 202 विभिन्न मानव संसाधन की तत्काल आवश्यकता है। इच्छुक उम्मीदवारों का चयन वॉक -इन -इंटरव्यू से किया जाना है।वॉक -इन -इंटरव्यू 18 जनवरी से प्रतिदिन 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पद पूर्ति तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीघड़ी चौक रायपुर में जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 18 जनवरी 2022 से प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उक्त पते में उपस्थित होकर वॉक -इन -इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
अस्थायी पदों पर होने वाली भर्ती का पद विवरण यहाँ नीचे देखें - 👇
पद नाम व विवरण -
स्पेस्लिस्ट -9 पद
मेडिकल ऑफिसर,डेंटिस्ट ,आयुष मेडिकल ऑफिसर -24 पद
हॉस्पिटल मैनेजर - 1 पद
स्टोर इंचार्ज कम फार्मासिस्ट -6 पद
नर्सिंग स्टाफ -48 पद
नर्सिंग orderly -24 पद
हाउस कीपिंग सुपरवाईजर -6 पद
हाउसकीपिंग स्टाफ क्लास 4th -24 पद
DEO /registration -6 पद
ऑक्सीजन टेक्नीशियन -6 पद
ऑक्सीजन स्टाफ -daily wages class -4th -30 पद
लेब टेक्नीशियन -6 पद
टेलीफोन ऑपरेटर -6 पद
सेक्युरिटी गार्ड -6 पद
आवश्यक योग्यताएं आयुसीमा और वेतनमान यहाँ नीचे देखें - 👇
उक्त पदों पर संविदा भर्ती की कार्यवाही छः माह के लिए की जाएगी। इन पदों के लिए पदानुसार शैक्षणिक योग्यताऔर मासिक वेतन तथा आयुसीमा नीचे आप भर्ती सूचना विज्ञापन में देख सकते हैं। नियुक्ति पश्चात सभी को जिले के अंतर्गत सेवा में ली जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा व मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और छायाप्रति के साथ साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।
join our whatsapp group:
इस अस्थायी विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 8770943100 ,8319030816 पर संपर्क कर सकते हैं .उक्त जानकारी जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी रायपुर मनीष मैजरवार के द्वारा जारी की गई है।
इसे भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ में आज कोरोना केस में आई थोड़ी गिरावट ,आज प्रदेश में मिले 5525 नए कोरोना पॉजिटिव केस ,8 की हुई मौत
0 Comments