10 वी और 12 वी ओपन स्कूल की वार्षिक परीक्षा का टाईम -टेबल हुआ जारी ,परीक्षाशुरू होगी अप्रैल में

 10 वी और 12 वी ओपन स्कूल की वार्षिक परीक्षा का टाईम -टेबल हुआ जारी ,परीक्षाशुरू होगी अप्रैल  में  

cgshikha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की मुख्य परीक्षा /अवसर परीक्षा सत्र 2021-22 की परीक्षा का समय सारणी जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा जारी समय -सारणी के अनुसार इस सत्र की कक्षा 10 वी और 12 वी की मुख्य /अवसर परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी जो 02 मई  समाप्त होगी। इस वर्ष ओपन स्कूल की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। कोरोना संक्रमण काल के कारण पिछले दो सत्र की ओपन परीक्षाएं परीक्षा केंद्र से प्रश्न पेपर और उत्तर पुस्तिका ले जाकर परीक्षार्थी घर से उत्तर लिखकर जमा किये थे। इस सत्र की ओपन परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। 


👉2022 की सामान्य अवकाश ,सार्वजनिक अवकाश और ऐच्छिक अवकाश का राजपत्र में हुआ प्रकाशन ,देखिये छुट्टियों का लिस्ट जारी

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की टाईम टेबल यहाँ डाउनलोड करें 👇


छत्तीसगढ़ राज्य ओपन समय सारणी के अनुसार कक्षा बारहवीं की मुख्य /अवसर परीक्षा 01 अप्रैल से शुरू होकर 02 मई को समाप्त होगी वही कक्षा दसवीं की मुख्य / अवसर परीक्षा 04 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल को समाप्त होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 8.30 बजे अपना स्थान ग्रहण करना होगा। 8.35 बजे परीक्षार्थियों को उत्तर -पुस्तिका वितरण की जाएगी। परीक्षार्थियों को पढ़ने के लिए प्रश्न -पेपर 8.40 बजे वितरण की जाएगी। परीक्षार्थी 8.45बजे से 11.45 बजे तक उत्तर लेखन कार्य करेंगे। 

👉अब प्रदेश के शिक्षकों को ट्रांसफर कराने के लिए करना होगा आनलाईन आवेदन,कागज पर किये गए आवेदन अमान्य  

हायर सेकंडरी कक्षा बारहवीं का समय -सारणी यहाँ देखें 👇


छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा बारहवीं का सत्र 2021-22 की वार्षिक मुख्य /अवसर परीक्षा का टाईम -टेबल निम्नानुसार है ;-

01-04-2022  शुक्रवार गृहविज्ञान (321)

06-04-2022  शुक्रवार रसायन (313 )

08-04-2022  शुक्रवार जीवविज्ञान (314 )

11-04-2022 सोमवार भौतिक (312 )

13-04-2022  बुधवार इतिहास (315 )

18-04-2022  सोमवार गणित (311 )

19 -04-2022  मंगलवारअर्थशास्त्र (318 )

20-04-2022  बुधवार राजनीति (317 )

21-04-2022   गुरुवार लेखांकन (320 )

22-04-2022  शुक्रवार भूगोल (316 )

23-04-2022 शनिवार वाणिज्य (319 )

28-04-2022  गुरुवार हिंदी (301 )

02-05-2022 सोमवार अंग्रेजी (302 )

 👉CG निष्ठा माह फरवरी कोर्स " FLN 09 बुनियादी संख्यात्मकता" मॉड्यूल का प्रश्नों के उत्तर 

हाईस्कूल कक्षा दसवीं ओपन की समय -सारणी यहाँ देखें 👇


  छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा दसवीं का सत्र 2021-22 की वार्षिक मुख्य /अवसर परीक्षा का टाईम -टेबल निम्नानुसार है ;-

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp-5

Join our Telegram Group  

04-04-2022  सोमवार गृहविज्ञान (216 )

07-04-2022 गुरुवार अंग्रेजी (202 )

09 -04-2022शनिवार विज्ञानं (212 )

12-04-2022 मंगलवार हिंदी  (201)

13 -04-2022 बुधवार मराठी /उर्दू (204/206 )

18 -04-2022 सोमवार व्यवसाय अध्ययन  (215)

21-04-2022 गुरुवार गणित (211)

23-04-2022  शनिवार संस्कृत (209 )

25-04-2022  सोमवार अर्थशास्त्र (214 )

30-04-2022 शनिवार सामाजिक विज्ञान (213 )

 👉 सीजी निष्ठा 3.0फरवरी माह माड्यूल FLN 10बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व का प्रश्नोत्तरी 

नियम और शर्तों के लिए परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की टाईम टेबल देखें 👇 







Post a Comment

0 Comments