छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आया बड़ा बयान -छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर करेंगे विचार
cgshiksha.in रायपुर -राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान के 2004 से नियुक्त सभी कर्मचारियों को एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना ओपीएस लागू करने की घोषणा किये जाने के बाद छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ने लगी है। प्रदेश के के कर्मचारियों अब भरोषा होने लगा है कि राजस्थान प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा वहा की कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ आगामी वर्ष से देने की घोषणा कर दी गई है अतः छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी यहाँ की कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ जरूर देगी। इसी बीच पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओपीएस को लेकर कही बड़ी बात 👇
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश के चौथे चरण के चुनाव प्रचार से लौटने के बाद मिडिया से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश के बीजेपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी की जनता बीजेपी सरकार से त्रश्त हो चुकी है और इतना तय है कि यूपी से बीजेपी जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर कहा कि राजस्थान राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने अभी -अभी पुरानी पेंशन योजना को प्रदेश में लागू करने का फैसला लिया है। इसकी पूरी कार्ययोजना को देखा जायेगा। छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति को देखकर हिसाब से निर्णय लिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी को ना नहीं कहते 👇
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिडिया के पुरानी पेंशन योजना को फिर से छत्तीसगढ़ में शुरू करने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसी को हमारा सरकार ना नही कहता है। सभी वर्गों को समय -समय पर हमारी सरकार कुछ -न -कुछ देते हैं। अभी की स्थितियों को देखकर हमारी प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन योजना को छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए शुरू करने का उचित निर्णय लेगी। दरअसल राजस्थान प्रदेश के अशोक गहलोत सरकार ने बजट की घोषणा के साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का ऐलान कर दिया है।
join our whatsapp group:-
प्रदेश की वित्तीय स्थिति का अध्ययन कर लेगी प्रदेश सरकार ओपीएस पर निर्णय 👇
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिडिया के सवालों का जवाब देते हुआकहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर कहा कि चर्चा में आया है तो इस पर विचार करेंगे। प्रदेश की वित्तीय स्थिति का अध्ययन करके इस पर फैसला लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कथन के बाद वर्ष 2004 से नियुक्त हुए कर्मचारियों में अब बहुप्रतीक्षित मांग की पूरा होने की आस जग गयी है। प्रदेश के कर्मचारियों को अब भरोषा हो गया है कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत जल्द देने की घोषणा करेंगे।
0 Comments