पटवारी के 301 पदों पर भर्ती के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा नोटिफिकेशन हुआ जारी

 पटवारी के 301 पदों पर भर्ती के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा नोटिफिकेशन हुआ जारी 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार जो पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं ,ऐसे योग्यताधारी बेरोजगारों लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटलनगर द्वारा प्रदेश के 24 जिलों में पटवारी 301 पदों पर भर्ती के लिए पटवारी प्रशिक्षणचयन परीक्षा 2022 हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन अनुसार प्रदेश के 24 जिलों में रिक्त 301 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा चयन परीक्षा आयोजित होगी ,जिसके लिए आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थी को आनलाईन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि और अंतिम तिथि व्यापम द्वारा घोषित कर दिया गया है। 

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पटवारी भर्ती के लिए जिलेवार रिक्त आरक्षणवार 301 पदों की जानकारी जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्ती व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट http;//vyapam.cgstate.gov.in पर लॉगिन कर पटवारी भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन ,परीक्षापाठ्यक्रम ,ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान संबंधी विधि तथा अन्य जानकारी डाउनलोड कर देख सकते हैं। 
 👉  200 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प 4 मार्च को होगी आयोजित 

पटवारी भर्ती 2022 के लिए जारी विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें 👇


पटवारी प्रशिक्षण के 301पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी 👇


छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के पत्र दिनांक 20 जुलाई 2021 एवं पत्र क्रमांक 311 /ब -5 /वी /2021 दिनांक 14 -09-2021द्वारा दी गई स्वीकृति के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के 24 जिलों में पटवारी प्रशिक्षण हेतु 301 अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षा लिए सम्बन्धित जिले के ही पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थीयों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट  http;//vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किया गया है। 

👉छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आया बड़ा बयान -छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर करेंगे विचार 

जिलावार पद विवरण यहाँ देखें 👇


जिला बलौदाबाजार -रिक्त पद 15 

गरियाबंद -10 

धमतरी -10 

महासमुंद -10 

दुर्ग -10

बालोद -10 

बेमेतरा -12 

राजनांदगांव -15 

कबीरधाम 10 -

बस्तर -12 

कांकेर -18 

नारायणपुर -03 

सुकमा -08 

बीजापुर -10 

गौरेला-पेंड्रा -मारवाही -05 

मुंगेली -05 

कोरबा -18 

रायगढ़ -30 

जांजगीर -चांपा -18 

सरगुजा -10 

सूरजपुर -10 

बलरामपुर -12 

जशपुर -20 

कोरिया -20

ऑनलाइन आवेदन की तिथि यहाँ देखें 👇

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -04-03-2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -22-03-2022तक 

त्रुटि सुधार की तिथि -23 से 25 मार्च तक 

परीक्षा की तिथि -10-04-2022 रविवार  

पटवारी पद भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता यहाँ देखें 👇 


पटवारी पद के लिए आवेदन करने के इच्छुकअभ्यर्थियों  किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 10 +2 प्रणाली में हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को शासकीय /अर्धशासकीय या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर अर्हता होना चाहिए। अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग में न्यूनतम 01 वर्षीय डिप्लोमा /प्रमाण पत्र तथा डाटा एन्ट्री की 5000 की (key )डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होना चाहिए। कंप्यूटर अर्हता हेतु छ.ग.शासन ,सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मान्य किये गए प्रमाण पत्र को ही स्वीकार किया जायेगा। परन्तु अनुसूचित क्षेत्र के सफल स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो पटवारी पद पर प्रशिक्षण हेतु चयनित होंगे ,उन्हें उक्त कंप्यूटर संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने लिए एक वर्ष की छूट की पात्रता होगी। 

👉 रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC )सेन्ट्रल रीजन में  ट्रेड अप्रेंटिस की कुल 2422 पदों पर भर्ती के लिए निकला नोटिफिकेशन ,दसवीं पास बेरोजगार करें जल्दी आवेदन 

पटवारी पद के लिए वेतनमान यहाँ देखें 👇


पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन मेट्रिक्स लेबल -6 का वेतनमान तथा इसके अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते जो की प्रतियोगी परीक्षा में चयन उपरांत एक वर्ष का विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् ली जाने वाली विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पश्चात पटवारी पद पर नियुक्ति किये जाने पर ही देय होगा। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp-5

Join our Telegram Group 

आयुसीमा यहाँ देखें 👇


पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु दिनांक 01-01-2018 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थियों को  शासन ,सामान्य प्रशासन विभाग ,रायपुर द्वारा समय -समय पर जारी परिपत्रानुसार आयुसीमा में छूट की पात्रता रहेगी ,किन्तु किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। 

👉केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF में 1149 पदों में भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन जारी  

व्यापम द्वारा जारी ऑनलाइन आवेदन तिथि का आदेश देखें 

जिलावार आरक्षणवार पदों की सूची यहाँ देखें 👇


  

आवेदन करने के लिए आवश्यक अर्हता ,आयुसीमा ,चयन प्रक्रिया ,पाठ्यक्रम ,ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क आदि अन्य जानकारी यहाँ देखें 👇





Post a Comment

0 Comments