कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का एंडलाइन आकलन अप्रैल में ,एससीईआरटी रायपुर ने जारी किया आकलन संबंधी दिशा -निर्देश और समय -सारणी
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ में कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों की एंडलाइन आकलन आगामी अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी। इसके लिए एससीईआरटी रायपुर द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर एंडलाइन आकलन संबंधी दिशा -निर्देश ,समय -सारणी और प्रश्न -पत्र हेतु सीडी उपलब्धता संबंधी जानकारी दी गयी है। एससीईआरटी द्वारा जारी आदेशानुसार प्राथमिक शाला कक्षा पहली से पांचवी तक का एंडलाइन आंकलन 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक और पूर्व माध्यमिक कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक की एंडलाइन आकलन 16 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित किये जायेंगे। परीक्षाफल 30 अप्रैल तक घोषित किये जायेंगे।
👉भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में किया गया बदलाव ,प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला लगेंगे अब सुबह और हाई /हायर सेकंडरी स्कूल लगेंगे 11.30 से ,आदेश हुआ जारीएससीईआरटी ने एंडलाइन आकलन के लिए जारी किया आदेश 👇
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ एससीईआरटी रायपुर द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सत्र 2021-22 में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की एंडलाइन आकलन अप्रैल माह में राज्य के सभी शासकीय स्कूलों (हिंदी माध्यम ,SAGES ,प्रदेश पूर्व में खोले गए इंग्लिश मीडियम के स्कूल जहाँ CBSE कोर्स संचालित है एवं छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शालाओं )में किया जाना है। इसके लिए एससीईआरटी द्वारा विस्तृत दिशा -निर्देश ,समय -सारणी और प्रश्न -पत्र संबंधी जारी कर दिया गया है। अतः सभी जिला शिक्षा अधिकारी उक्त दिशा निर्देश और समय सारणी अनुसार कक्षा पहली से आठवीं तक का एंडलाइन आकलन निर्धारित समय -सारणी और दिशा निर्देश अनुसार आयोजन सुनिश्चित करावें।
एससीईआरटी ने तैयार किया है प्रश्न पत्र 👇
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एंडलाइन आकलन के लिए प्रश्नपत्र तैयार कर लिया गया है। यह प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम के अंतिम 40 %कोर्स से लिया गया है। एससीईआरटी द्वारा प्रश्नपत्र का CD का वितरण दिनांक 29 अप्रैल 2022 को किया जायेगा। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपना पत्रवाहक भेजकर प्रश्नपत्र का CD प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
एंडलाइन आकलन 2022 के लिए एससीईआरटी द्वारा जारी दिशा -निर्देश 👇
*एंडलाइन आकलन प्रदेश के समस्त शासकीय स्कूलों (हिंदी माध्यम ,SAGES ,प्रदेश पूर्व में खोले गए इंग्लिश मीडियम के स्कूल जहाँ CBSE कोर्स संचालित है एवं छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शालाओं )में किया जाना है।
*एंडलाइन आकलन प्रश्नपत्र का निर्माण SCERT द्वारा पाठ्यक्रम के अंतिम 40 %भाग से तैयार किया गया है।
*प्रश्न क्रमांक अनुसार उत्तर लिखने के लिए निर्धारित स्थान दिया गया है। प्रश्नपत्र के साथ एससीईआरटी द्वारा मॉडल आंसर भी तैयार किया गया है।
*मॉडल आंसर प्रतिदिन कक्षावार ,विषयवार पेपर समाप्त होते ही जिला शिक्षाअधिकारी एवं प्राचार्य डाइट को ईमेल तथा व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से जावेगा। जिसे शिक्षकों तक तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा।
*शिक्षक अपने विषय के संबंधित विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य पेपर समाप्त होते ही तत्काल आरम्भ करेंगे।
👉 सीजी निष्ठा 3.0 मॉड्यूल FLN 12 "बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण "का प्रश्नोत्तरी
*मूल्यांकन कार्य दिनांक 29 अप्रैल 2022 तक पूर्ण कर वेबपोर्टल में एन्ट्री करना सुनिश्चित करे।
*30 अप्रैल 2022 तक सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर ,प्रगति पत्रक प्रदान करें और पालको को अवगत कराएं।
*मूल्यांकन उपरांत विद्यार्थियों उत्तरपुस्तिका का संधारण स्कूल स्तर पर करें।
*मूल्यांकन के दौरान उत्तरपुस्तिका की सही -सही जाँच हेतु अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग भी करवाई जाएँ।
*मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में सभी प्रश्नपत्र शासकीय स्कूलों के सामान होंगे। केवल प्रथम भाषा उर्दू विशिष्ट और अरबी दीनियात पेपर अलग होंगे ,जिसे मदरसा बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि को उपलब्ध कराया जायेगा।
oin our whatsapp group:-
एससीईआरटी द्वारा जारी प्राथमिक शाला का समय -सारणी यहाँ देखें 👇
0 Comments