भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में किया गया बदलाव ,प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला लगेंगे अब सुबह और हाई /हायर सेकंडरी स्कूल लगेंगे 11.30 से ,आदेश हुआ जारी In view of the scorching heat ,changes have been made in the school timings ,primary and pre-secondary school will be set up in the morning and high/higher secondary schools will start from 11.30 ,order issued

 भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में किया गया बदलाव ,प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला लगेंगे अब सुबह और हाई /हायर सेकंडरी स्कूल लगेंगे 11.30  से ,आदेश हुआ जारी

cgshiksha.in रायपुर -प्रदेश में इस वर्ष गर्मी का प्रकोप मार्च महीने में ही विकराल रूप दिखाने लगा है। प्रदेश में इस वर्ष गर्मी का तापमान मार्च महीने में ही लगभग 40 डिग्री के आसपास पहुँच चुकी है। इस भीषण गर्मी का असर स्कूली बच्चों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। प्रदेश केअलग -अलग जिलों से लगातार स्कूल की समय बदलने की मांग की जा रही है। 




गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने आदेश जारी कर स्कूल समय में बदलाव किया है। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब रायपुर शिक्षा जिला अंतर्गत की स्कूल 29 मार्च से नए समय सेसंचालित किये जायेंगे।

👉छत्तीसगढ़ में आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की तर्ज पर 32 हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल खुलेंगे ,चिन्हांकित स्कूलों की सूची और  1559 पदों का सेटअप भी जारी

29 मार्च से स्कूल समय में किया गया बदलाव 👇


वर्तमान समय में तेज गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा जिले के स्कूली शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। यह आदेश 29 मार्च 2022 से प्रभावशील होगा। जारी आदेश अनुसार रायपुर जिले अंतर्गत एक पाली में संचालित होने वाले समस्त प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक शालाएं और हाई /हायर सेकण्डरी शालाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे। 


join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp-5

Join our Telegram Group    

वही ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पाली में संचालित किये जाते हैं वहां अब प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा हाई /हायर सेकंडरी शालाएं 11.30 बजे से 04.30 बजे तक संचालित किये जायेंगे। यह समय -सारणी 29 मार्च 2022 से से प्रभावशील होगा। 

👉CG निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण मॉड्यूल FLN 11" शिक्षण ,अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT )का एकीकरण "का प्रश्नोत्तरी 

 जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वाराजारी आदेश यहाँ देखें 👇


👉 सीजी निष्ठा 3.0 मॉड्यूल FLN 12 "बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण "का प्रश्नोत्तरी 

Post a Comment

0 Comments