सहायक शिक्षक सीधी भर्ती में वेटिंग लिस्ट से 44 सहायक शिक्षकों की पदस्थापना आदेश जारी Posting order of 44 assistant teachers issued from waiting list in assistant teacher direct recruitment

 सहायक शिक्षक सीधी भर्ती में वेटिंग लिस्ट से 44 सहायक शिक्षकों की पदस्थापना आदेश जारी 

cgshiksha.in रायपुर -होली पूर्व प्रदेश के सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी खबर आयी है। सहायक शिक्षकों की सीधी भर्ती की प्रतीक्षा सूचि से एक और अनुपूरक पदस्थापना सूची जारी हुई है। जारी पदस्थापना अनुपूरक सूची अनुसार एक पद अंग्रेजी माध्यम (कला ),कुल 34 पद सहायक शिक्षक विज्ञान और 09 पद सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला )के लिए अभ्यर्थी पात्र पाए गयें हैं। 

👉 छत्तीसगढ़ व्यापम ने जल संसाधन विभाग में 400 पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन

जारी सूची यहाँ देखें 👇


कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा दिनांक 02/03/2022 के द्वितीय अनुपूरक सूची अनुसार विज्ञापित पदों के विरुद्ध रायपुर जिले में सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला )के कुल 01 पद ,सहायक शिक्षक विज्ञान के कुल 34 पद और सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला )के कुल 09 पद के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की पदस्थापना सूची जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों की पदांकन आदेश पृथक -पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पते पर भेजा जा रहा है। अभ्यर्थी पदांकित शाला की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.eduportal.cg.nic.in में जाकर देख सकते हैं। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp-5

Join our Telegram Group

जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा पदांकन सूची यहाँ देखें 👇










👉पटवारी के 301 पदों पर भर्ती के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा नोटिफिकेशन हुआ जारी 

Post a Comment

0 Comments