छत्तीसगढ़ के कालेजों में चौकीदार और स्वच्छक के 268 पदों में होगी भर्ती ,उच्च शिक्षा विभाग ने भर्ती के लिए पद किये स्वीकृत
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ प्रदेश के पांचवी और आठवीं पास ऐसे अभ्यर्थियों जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ,उन अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ के कालेजों में चौकीदार और स्वच्छक के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। प्रदेश के कालेजों में चोकीदार के 127 और स्वच्छक के 141 पदों पर बहुत जल्द भर्ती की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने चौकीदार के 127 पद और स्वच्छक के 141 पदों पर भर्ती के लिए पद स्वीकृत कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों में चौकीदार और स्वच्छक के कुल 268 पदों में भर्ती की कार्यवाही की जानी है। इन पदों पर भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते हैं।
👉 कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक ,स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर /दुर्ग संभाग अंतर्गत स्टाफ नर्स ,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ,नेत्र सहायक अधिकारी और रेडियोग्राफर के कुल 212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रितविभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें 👇
भर्ती के लिए स्वीकृत पदों का विवरण यहाँ देखें 👇
छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयों के लिए चौकीदार के 127 पद और स्वच्छक पद के 141 पदों पर भर्ती के लिए पद स्वीकृति दी गई है।
पद का नाम -चौकीदार
स्वीकृत पद -127 पद
पद का नाम -स्वच्छक
स्वीकृत पद -141 पद
वेतनमान विवरण यहाँ देखें 👇
छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयों के लिए चौकीदार लिए स्वीकृत पद के लिए मेट्रिक्स लेवल -1 के अनुसार वेतन भुगतान की जाएगी जबकि स्वच्छक पद के लिए कलेक्टर दर पर भुगतान की जाएगी।
Join our whatsapp group:-
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें
0 Comments