छत्तीसगढ़ के कालेजों की परीक्षाएं होंगी आनलाईन ,सरकार ने आनलाईन परीक्षा का आदेश किया जारी The examinations of the colleges of Chhattisgarh will be online ,the government has issued an order for online examination

 छत्तीसगढ़ के कालेजों की परीक्षाएं होंगी आनलाईन ,सरकार ने आनलाईन परीक्षा का आदेश किया जारी

cgshiksha.in रायपुर -विगत दो वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के सभी  विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं आनलाईन मोड पर आयोजित की जाएगी।  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षाएं इस वर्ष भी आनलाईन मोड  आयोजित करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण कालेजों में ऑफलाइन क्लास पर्याप्त समय तक नहीं हो पायी। जिसके कारण प्रदेश  छात्र संगठनों द्वारा लगातार शासन से आनलाईन परीक्षा आयोजित करने की मांग  जा रही थी। सरकार ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कालेजों की सभी परीक्षाएं आनलाईन मोड में आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालयों को आदेश जारी कर दिए हैं। 

👉कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक ,स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर /दुर्ग संभाग अंतर्गत स्टाफ नर्स ,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ,नेत्र सहायक अधिकारी और रेडियोग्राफर के कुल 212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश देखें 👇


छात्र संगठन एनएसयूआई ने की थी आनलाईन परीक्षा की मांग 👇


मिली जानकारी अनुसार प्रदेश  सत्ताधारी कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति को पिछले दिनों विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षाएं आनलाईन आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में छात्र संगठन एनएसयूआई ने कोरोना काल के कारण कालेजों में अध्यापन न हो पाने का कारण बताते हुए परीक्षा आनलाईन आयोजित कराने की मांग की थी। इस संबंध में रविशंकर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने उच्च शिक्षा आयुक्त से मार्गदर्शन माँगा था। उच्च शिक्षा आयुक्त ने प्रस्ताव को उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा था। अभी प्रक्रिया चल रही थी कि छात्रों का दूसरा गुट सीधे मुख्यमंत्री से मिलकर महाविद्यालयीन परीक्षाओं को आनलाईन मोड में कराने की आदेश जारी करने की मांग किये थे। 

👉कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का एंडलाइन आकलन अप्रैल में ,एससीईआरटी रायपुर ने जारी किया आकलन संबंधी दिशा -निर्देश और समय -सारणी

आनलाईन परीक्षा कराने लिए सरकार ने यह कारण दर्शाये हैं 👇 


छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने आज 28 मार्च को आदेश जारी कर विश्वविद्यालीन परीक्षाएं आनलाईन /ब्लेंडेड मोड में आयोजित करने का आदेश सभी विश्वविद्यालयों के लिए जारी किया है। जारी आदेशानुसार उच्च शिक्षा विभाग ने यह कहा है कि कोविड -19 संक्रमण काल  द्वितीय और तृतीय लहर के कारण छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा सत्र 2021-22 का अध्यापन कार्य विलम्ब से प्रारम्भ होने के कारण पाठ्यक्रम भी विलम्ब से पूर्ण हुआ है, जिसके कारण विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा का आयोजन भी विलम्ब से होना प्रस्तावित है। 

 Join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp-5

Join our Telegram Group    



उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार चूँकि विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षाओं का आयोजन सामान्यतः 50 से 60 दिन में में पूर्ण होता है। इतनी लम्बी अवधि तक Covid appropriate व्यवस्था करना परीक्षा केंद्रों के लिए बड़ी चुनौती होगी और एक छोटी सी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने विश्वविद्यालीन परीक्षाओं को विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्राप्त सुझावों और अनुशंसा के आधार पर वर्ष 2021-22 की सभी महाविद्यालयीन परीक्षाएं आनलाईन /ब्लेंडेड मोड पर आयोजित करने का निर्देश प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को  दिया जाता है। 

👉कक्षा नवमी और ग्यारहवीं वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए टाईम टेबल जारी

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश यहाँ देखें 👇


👉 शिक्षकों के प्रमोशन पर स्टे बरक़रार ,अगली सुनवाई अप्रैल में होगी शिक्षकों में निराशा 

Post a Comment

0 Comments