छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल का मुख्यमंत्री से 31 मार्च को होने वाला मुलाकात टला ,अब दो-तीन दिन बाद होगी मुलाकात
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल की कल 31 मार्च की सुबह होने वाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ होने वाली मुलाकात टल गई है। आपको बता दें कि संसदीय सचिव इन्दर सिंह मंडावी के साथ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वेतन विसंगति को दूर करने और पुरानी पेंशन की बहाली पर अभिनन्दन समारोह के लिए आमंत्रित करने संबंध में मुलाकात करने वाले थे। मिली जानकारी अनुसार कल 31 मार्च को मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते यह मुलाकात टाल दी गई है। अब छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की मुलाकात दो -तीन दिन बाद होगी।
👉कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का एंडलाइन आकलन अप्रैल में ,एससीईआरटी रायपुर ने जारी किया आकलन संबंधी दिशा -निर्देश और समय -सारणीफेडरेशन को मुख्यमंत्री ने मुलाकात के लिए 31 मार्च का समय दिया था 👇
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने 31 मार्च की शाम 5 बजे का समय मुलाकात के लिए दिया था लेकिन खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री ने शाम के समय में बदलाव करके सुबह 10 बजे मिलाने का समय दिया था। लेकिन व्यस्तता के चलते अब कल 31 मार्च को होने वाली मुलाकात ताल दी गई है। अब यह मुलाकात दो -तीन बाद होगी जिसके बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय से समय और तिथि फेडरेशन को बताई जाएगी।
वेतन विसंगति और सम्मान समारोह में आमंत्रण पर होनी थी चर्चा 👇
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव इंदरसिंह मंडावी के नेतृत्व में मुलाकात करने वाला था। इस मुलाकात में फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने पर चर्चा करने वाला था। साथ ही छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन मुख्यमंत्री से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली पर सम्मान समारोह के लिए आमंत्रण देने वाला था।
फेडरेशन अपने अकेले के दम पर आयोजित करेगी सम्मान समारोह👇
बीते कल 29 मार्च को सर्व शिक्षक संवर्ग और पंचायत सचिव संघ द्वारा 12 संगठन मिलकर मुख्यमंत्री का पुरानी पेंशन बहाली पर राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में भव्य तरीके से सम्मान समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री का सम्मान किये हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इस सम्मान समारोह में शामिल नहीं हुआ।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशनके प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि हमारा फेडरेशन परिवार 109000 सहायक शिक्षकों का है और हम अपने संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अकेले के दम पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए माननीय मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत करेंगे।
👉छत्तीसगढ़ के कालेजों की परीक्षाएं होंगी आनलाईन ,सरकार ने आनलाईन परीक्षा का आदेश किया जारी
मुलाक़ात के बाद होगी सम्मान समारोह की तिथि का ऐलान 👇
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल का मुलाकात आगामी दो -तीन दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात होगी। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद फेडरेशन पुरानी पेंशन बहाली के लिए सम्मान समारोह अपने अकेले के दम पर आयोजित करेगी और सीएम का अभूतपूर्व सम्मान करेगी। जिसके लिए तिथि का ऐलान फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद किया जायेगा।
Join our whatsapp group:-
फेडरेशन अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने क्या कहा है ?👇
मुख्यमंत्री से 31 मार्च को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल की होने वाले मुलाकात दो -तीन दिन टलने पर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात का वक्त कल 31 मार्च को तय हो चुका था ,लेकिन किसी अतिथि का कार्यक्रम अचानक बन जाने की वजह से मुलाकात का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
👉कक्षा नवमी और ग्यारहवीं वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए टाईम टेबल जारी
0 Comments