स्वास्थ्य विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 1042पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ जारी Advartisement issued for recruitment to 1042 posts of class !!! and !v employees in Health Department

 स्वास्थ्य विभाग में तृतीयऔर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के1042पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ जारी

cgshiksha.inसरगुजा -छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों  ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,नेत्र सहायक अधिकारी ,आया ,अटेंडेंट ,चौकीदार एवं स्वीपर सहित तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। अभी हाल में ही कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के अंतर्गत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न 1042 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।



कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग अंतर्गत विज्ञापित पदों स्टाफ नर्स ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,आय,ओटी अटेंडेंट ,नेत्र सहायक अधिकारी ,वार्ड ब्वॉय ,भृत्य ,चौकीदार सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया विभागीय विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़कर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 

👉छत्तीसगढ़ के कालेजों में चौकीदार और स्वच्छक के 268 पदों में होगी भर्ती ,उच्च शिक्षा विभाग ने भर्ती के लिए पद  किये स्वीकृत 

आवेदन प्रक्रिया संबंधी जानकारी विवरण यहाँ देखें 👇


आनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -29/03/2022 से

आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि -20/04/2022 तक 

प्रवेश पत्र अपलोड होने की तिथि -10-05-2022 

परीक्षा की संभावित तिथि -22/05/2022 

परीक्षा केंद्र -सरगुजा संभाग के समस्त जिला मुख्यालय 

परीक्षा समय -सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक 

👉 कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक ,स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर /दुर्ग संभाग अंतर्गत स्टाफ नर्स ,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ,नेत्र सहायक अधिकारी और रेडियोग्राफर के कुल 212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 

आनलाईन आवेदन शुल्क भुगतान विवरण यहाँ देखें 👇



कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग अंतर्गत विज्ञापित पदों स्टाफ नर्स ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,आय,ओटी अटेंडेंट ,नेत्र सहायक अधिकारी ,वार्ड ब्वॉय ,भृत्य ,चौकीदार सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करने  इच्छुक अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करते समय वर्गवार निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा -

सामान्य वर्ग -350 रुपये 

अन्य पिछड़ा वर्ग -300 रुपये 

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग -200 रुपये

उक्त आवेदन शुल्क राशि का भुगतान आनलाईन माध्यम से किया जा सकता है। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

निर्धारित वेतनमान विवरण यहाँ देखें 👇



कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग अंतर्गत विज्ञापित पदों स्टाफ नर्स ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,आय,ओटी अटेंडेंट ,नेत्र सहायक अधिकारी ,वार्ड ब्वॉय ,भृत्य ,चौकीदार सहित अन्य पदों के लिए वेतनमान पदानुसार निम्नानुसार निर्धारित है ;-

स्टाफ नर्स तृतीय श्रेणी -वेतन मैट्रिक्स 28700-91300 लेवल 7 

रेडिओग्राफर तृतीय श्रेणी -वेतन मैट्रिक्स 28700-91300 लेवल 7 

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक -वेतन मैट्रिक्स 22400-71200 लेवल 5 

ड्रेसर -वेतन मैट्रिक्स 19500 -62000 लेवल 4

भृत्य चतुर्थ श्रेणी -वेतनमान 15600-49400 लेवल 1 

वेतनमान की अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं। 

इन पदों के लिए वर्गवार पद विवरण,आवश्यक योग्यता संबंधी जानकारी ,आयुसीमा ,ऑनलाइन आवेदन संबंधी जानकारी ,आवश्यक दस्तावेज आदि जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अध्ययन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

👉स्वास्थ्य विभाग में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक और ड्रेसर के 54 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 

विभागीय विज्ञापन यहाँ नीचे देखें 👇  


 














Post a Comment

0 Comments